Wednesday, June 7, 2023
HomeLatest Newsडॉ. आनंद राय ने लिखा-जयस का साथ देंगी रंजना बघेल, पूर्व मंत्री...

डॉ. आनंद राय ने लिखा-जयस का साथ देंगी रंजना बघेल, पूर्व मंत्री बोलीं-घर आकर जूते मारूंगी

  • रात में ही व्यापमं के व्हिसल ब्लोअर आनंद राय के घर पहुंचीं, फेसबुक पोस्ट पर भड़कीं
  • आनंद राय ने बाद में मांगी माफी, कहा-मेरे शब्दों से आहत हुईं तो मुझे माफ करें

इंदौर। व्यापमं घोटाले में व्हिसल ब्लोअर और इंदौर निवासी डॉ. आनंद राय ने बुधवार को अपने फेसबुक अकाउंट से 7 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि भाजपा नेता और पूर्व मंत्री रंजना बघेल चुनाव में जयस का साथ देंगी। इस पोस्ट पर रंजना बघेल नाराज हो गईं। उन्होंने गुस्से में वीडियो जारी कर कहा कि आनंद राय को घर आकर जूते मारूंगी। इसके बाद रात में ही वे आनंद राय के इंदौर स्थित घर पर पहुंच गईं। यहां आनंद राय की पत्नी ने कहा कि वह घर पर नहीं हैं। आप बाद में आइए। इस पर रंजना बघेल ने कहा कि आप गेट खोलिए मुझे बात करनी है। मैंने अभी आपके पति आनंद राय को पीछे की ओर भागते हुए देखा है। उनसे कहिए कि फर्जी खबरें न चलाएं। आप उन्हें अच्छे से समझा दें। आनंद राय का घर 85 सम्पत हिल्स कनाडिया रोड पर है।
यह है पूरा विवाद
आनंद राय ने जो वीडियो पोस्ट किया है। इसमें रंजना बघेल जयस नेता और विधायक डॉ. हीरालाल अलावा को माला पहना रही हैं। उनके साथ भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे और बदनावर के सिंधिया गुट के नेता दिनेश ग्रेवाल भी दिख रहे हैं। आनंद राय ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि अगले चुनाव में कुक्षी-मनावर सीट पर साझा रणनीति बनी। रंजना बघेल जयस संगठन का साथ देंगी। मनावर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे भी साथ होंगे। सोफे पर बदनावर के सिंधिया गुट के भाजपा नेता दिनेश ग्रेवाल बैठे हैं। उन्हें पिछली बार धार संसदीय सीट से टिकट मिला था। वे भाजपा नेता सांसद छतरसिंह दरबार के सामने हार गए थे। हालांकि इस विवाद के बाद आनंद राय ने माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि मेरे शब्दों से आहत हुईं तो मुझे माफ करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments