Homeजबलपुरभू-माफियाओं की सांठगांठ से चल रही गोरखपुर तहसील, की तालाबंदी

भू-माफियाओं की सांठगांठ से चल रही गोरखपुर तहसील, की तालाबंदी

  • मध्य भारत मोर्चा ने घेराव कर किया प्रदर्शन, कहा-अवैध प्लाटिंग को लेकर की जा रही
  • आदिवासी की जमीन का जनरल में नामांतरण करा कर किसी और को बेचने का भी लगाया आरोप

जबलपुर। भू-माफियाओं की सांठगांठ से गोरखपुर तहसील चल रही है। तहसील में एसडीएम और तहसीलदार की मनमानी देखने को मिल रही है। यह आरोप मध्य भारत मोर्चा ने लगाया है। मोर्चा ने दो अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर कार्यालय का घेराव कर तालाबंदी की और और कार्रवाही करने की मांग की। मोर्चा के सदस्यों का कहना है कि तीन सालों से अनेकों शिकायतें अवैध प्लाटिंग को लेकर की जा रही हैं। एक आदिवासी की जमीन का जनरल में नामांतरण कराकर किसी और को बेचा जा रहा है। ग्वारीघाट नियम के विरुद्ध तीन सौ मीटर में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण की शिकायत कई बार की गई लेकिन इन शिकायतों पर अधिकारियों की भूमाफियाओं से सांठगांठ के चलते कोई कार्यवाही नहीं हो रही। मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि एसडीएम और तहसीलदार तीन साल से ऊपर से यहाँ पदस्य हैं।
अधिकारी मन मुताबिक 2 बजे के बाद ही आते हैं
मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि कार्यालय में नियमो की अनदेखी की जा रही है लोग सुबह से अधिकारियों के इन्तेजार में बैठे रहते है, ओर अधिकारी अपने मन के मुताबिक 2 बजे 4 बजे 5 बजे आते हैं और निकल जाते हैं वही लोगो को सारा दिन बैठना पड़ता है। इसमे भी सुधार होने चाहिए। इस दौरान मोर्चा अध्यक्ष सौरभ यादव, आशीष मिश्रा, , बल्लू पटेल,राहुल अवस्थी, शिवम अहिरवार, निखिल राठौड़, राजा, अब्दुल कय्यूम, असलम चिस्ती, गुलाम, राहुल अहिरवार, कपिल, अंकित सिंह, सेख सहीद आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments