Homeताजा ख़बरMobile गुम गया तो न हों परेशान.. App से करें शिकायत, घर...

Mobile गुम गया तो न हों परेशान.. App से करें शिकायत, घर बैठे मिलेगी रिसीविंग

  • पुलिस कमिश्नरेट भोपाल ने सिटीजन कॉप एप्लीकेशन में शिकायत दर्ज करने का फीचर लॉन्च किया
  • सभी थानों के हेड मोहर्रिर को न्यू पुलिस कंट्रोल रूम में ट्रेनिंग दी गई

भोपाल। मोबाइल हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है। ऐसे में अगर यह गुम जाए तो ऐसा लगता है कि मानो सबकुछ लुट गया हो। ऐसे में पुलिस के पास जाओ, शिकायत दर्ज कराओ तो बड़ी मुश्किल पेश आती है। लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। पुलिस कमिश्नरेट भोपाल ने सिटीजन कॉप एप्लीकेशन में गुम मोबाइल फोन की शिकायत दर्ज करने का फीचर लॉन्च कर दिया है। इस ऐप के जरिये गुम मोबाइल फोन की शिकायत कहीं से भी की जा सकती है। इस ऐप पर शिकायत दर्ज होते ही व्यक्ति के ईमेल पर तत्काल शिकायत की रिसीविंग भी आ जाएगी।
मोबाइल फोन गुम होना बहुत बड़ी समस्या
ऐप के संबंध में सभी थानों के हेड मोहर्रिर को न्यू पुलिस कंट्रोल रूम में ट्रेनिंग दी गई। इस ट्रेनिंग के जरिये पुलिसकर्मी अब आमजन को गुम मोबाइल फोन की शिकायत करने के बारे में जानकारी दे सकेंगे। सिटीजन कॉप ट्रेनिंग में एप्लीकेशन के डेवलपर भी उपस्थित रहे, ताकि एप्लीकेशन को ऑपरेट करने में आने वाली कठिनाइयों को दूर किया जा सके। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मोबाइल फोन गुम होना आजकल बहुत बड़ी समस्या है।
वित्तीय धोखाधड़ी की आशंका बढ़ जाती है
उन्होंने बताया कि फोटो, वीडियो और दस्तावेज रखने के साथ के साथ ही लोग इससे डिजिटल ट्रांजेक्शंस भी करते हैं। ऐसे में यह कई जरूरतों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो जाता है, लेकिन मोबाइल फोन गुम होने की स्थिति में वित्तीय धोखाधड़ी की आशंका बढ़ जाती है। वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के लिए मोबाइल का सिम बंद करना सबसे जरूरी कदम होता है, लेकिन यदि कोई ट्रेन या बस से यात्रा कर रहा है तो दो थानों के बीच व्यक्ति फंस जाता है। इससे समस्या और जटिल हो जाती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments