Homeजबलपुरमेट्रो बस हादसा : ड्राइवर को आया अटैक, कई वाहन रौंदे, 6...

मेट्रो बस हादसा : ड्राइवर को आया अटैक, कई वाहन रौंदे, 6 घायल, 2 की मौत

वीडियो देखें

जबलपुर। दमोहनाका में दिल दहला देने वाले हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। चलती मेट्रो बस में ड्राइवर हरदेव पाल को हार्ट अटैक आया और चपेट में कई वाहन आ गए। इस हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं। ड्राइवर के अलावा कारोबारी लड्डू प्रसाद गौर की मौत हो गई। तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर बाइक व ऑटो पर चढ़ गई। मेट्रो बस चालक की हार्ट अटैक से मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
चालक ने हड़बड़ाहट में ब्रेक मारा
व्यस्ततम दमोहनाका में उस वक्त हडक़ंप मच गया, जब चलती बस में मेट्रो बस के चालक को हार्ट अटैक आ गया। बस चालक ने हड़बड़ाहट में ब्रेक मारा लेकिन तब तक बस अनियंत्रित होकर कई ऑटो और बाइक चालकों को टक्कर मार चुकी थी। घटना सुबह तकरीबन 11 बजे की है। जिस किसी ने भी यह हादसा देखा वह सकते में आ गया। हादसे में तकरीबन 6 लोग घायल हुए हैं जिन्हें आनन-फानन में मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस चालक बस में अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को बस से उतारा और मेट्रो अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
स्टेरिंग से नियंत्रण छूटा और हो गया हादसा
पुलिस के मुताबिक दमोह नाका के व्यस्ततम चौराहे में मेट्रो बस के चालक हरदेव पाल को चलती बस में अचानक हार्ट अटैक आ गया और उसके हाथ से स्टेरिंग छूट गई। बस चालक ने परिस्थिति को समझते हुए तत्काल ब्रेक भी मारा लेकिन तब तक बस कई ऑटो और बाइक सवारों को टक्कर मार चुकी थी। कई वाहनों को टक्कर मारने के बाद बस बंद हो गई। मेट्रो में सफर कर रहे लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मेट्रो के अंदर जाकर देखा तो चालक हरदेव पाल बेहोश पड़ा था, जिसे मेट्रो बस से उतारा और अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं बीच रोड पर अनियंत्रित हुई बस की चपेट में आने से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका शहर के निजी अस्पताल में इलाज जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments