Homeताजा ख़बरतुम्हें कसम है 1 पैसा किसी को मत देना, सीधे CM हाउस...

तुम्हें कसम है 1 पैसा किसी को मत देना, सीधे CM हाउस खबर देना, जेल भिजवा दूंगा-शिवराज

वीडियो देखें-

  • बैतूल में बोले सीएम, भ्रष्टाचार करने वाले की नौकरी खा जाऊंगा, धर्मांतरण का कुचक्र नहीं चलने दूंगा

बैतूल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पेसा एक्ट जनजागरूकता कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा। मैं तुम्हें कसम देने आया हूं कि एक नया पैसा किसी को मत देना, गड़बड़ हो तो सीधे सीएम हाउस खबर कर देना। उन्होंने कहा कि मैं धर्मांतरण का कुचक्र मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं चलने दूंगा। गड़बड़ करने वालों को जेल भेजा जाएगा।
बैतूल जिले के ग्राम निशाना में पेसा एक्ट की विशेष ग्रामसभा में कृषि मंत्री कमल पटेल, सांसद दुर्गादास उइके व अन्य गणमान्य प्रतिनिधियों के साथ सहभागिता की। पेसा एक्ट में तय किया गया कि यदि कोई व्यक्ति किसी को काम के लिए बाहर ले जायेगा, तो जाने वाले और ले जाने वाले दोनों व्यक्ति को भी इसकी सूचना ग्राम सभा को देनी होगी, ताकि बाहर जाने वाले हमारे भाई-बहन किसी मुसीबत में फंसें, तो उनकी मदद की जा सके।
किसी को सशंकित होने की आवश्यकता नहीं
शिवराज ने कहा कि पेसा एक्ट में हमारे जनजातीय भाई-बहनों को वनोपज बेचने तथा उसको बेचने का अधिकार भी होगा। साथ ही उसका मूल्य तय करने का अधिकार भी आपका ही होगा। गांवों के छोटे-मोटे विवादों को निपटाने का अधिकार गांव की शांति और विवाद निवारण समिति को होगा। समझा-बुझाकर मामला शांत कर लिया जायेगा। बड़ा और गंभीर मामला ही पुलिस तक जायेगा। पेसा एक्ट जल, जंगल, जमीन के अधिकार, अपने परंपराओं के संरक्षण के अधिकार, महिलाओं के सशक्तिकरण के अधिकार गरीबों को दे रहा है। इससे किसी को सशंकित होने की आवश्यकता नहीं है।
मेड़ा बांध की ऊंचाई 1.80 मीटर बढ़ाई जाए
शिवराज ने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने यह आवाज उठाई है कि मेड़ा बांध की ऊंचाई अगर बढ़ जाए तो और 10000 एकड़ में सिंचाई की सुविधा हो सकती है। इसलिए मैं फैसला कर रहा हूं की मेड़ा बांध की ऊंचाई 1.80 मीटर बढ़ाई जाएगी। अगले बजट में बकाजन से भीमपुर मार्ग पर पुल बनवाने का काम शामिल कर दिया जाएगा, ताकि जनता को कोई दिक्कत ना हो। अगले बजट में ग्राम बकाजन से भीमपुर मार्ग पर पुल बनवाने का काम शामिल कर दिया जाएगा, ताकि जनता को कोई दिक्कत ना हो। इस मार्ग का चौड़ीकरण भी किया जाएगा। बिजली की समस्या के स्थाई समाधान के लिए ग्राम पंचायत में 132 केवी का एक बड़ा सबस्टेशन 80 करोड़ रूपए की लागत से बनाया जाएगा।
लोकतंत्र में असली मालिक जनता है
सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में कोई मुख्यमंत्री, अधिकारी, कर्मचारी असली मालिक नहीं है। लोकतंत्र में असली मालिक जनता है। मध्यप्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता ही असली मालिक है। आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। मैंने यहां 159 गांव की घोघरी समूह जल योजना का भूमि पूजन किया है। इसमें 278 करोड़ रुपए लगेंगे और 159 गांवों में पीने का पानी आएगा। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के माध्यम से पंचायतों और वार्डों में शिविर लगाकर जनहितकारी योजनाओं का लाभ देने का हम कार्य कर रहे हैं। अब सरकार भोपाल से नहीं चौपाल से चलेगी। सरकार जनता के घर-घर तक पहुंचे, ताकि जनता को भटकना न पड़े। मध्यप्रदेश की धरती पर किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार को हम चलने नहीं देंगे, इसके लिए हम संकल्पबद्ध होकर आये हैं। जिसने भी गड़बड़ की है, उसे प्रदेश में नौकरी करने लायक नहीं रहने दूंगा।
यह ग्रामसभा तय करेगी, विकास के कौन से कार्य किये जाएंगे
शिवराज ने कहा कि हम जमाना बदलने की कोशिश कर रहे हैं। मैं धर्मांतरण का कुचक्र मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं चलने दूंगा। जनजातीय बेटी से विवाह करके जमीन लेने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। अब यह अपराध की श्रेणी में होगा और गड़बड़ करने वालों को जेल भेजा जायेगा। अब तालाब में मछली पालने या सिंघाड़ा लगाने का निर्णय भी अब ग्राम सभा करेगी। यदि 100 एकड़ तक की सिंचाई का तालाब है, तो उसके प्रबंधन का अधिकार भी ग्राम सभा को होगा। अब जो ग्रामसभा 15 दिसंबर तक प्रस्ताव पास कर देगी कि वे खुद तेंदूपत्ता तोड़ेंगे और बेचेंगे, वहां फॉरेस्ट वाले नहीं तोड़ेंगे। ग्राम सभा ही तोड़ेगी और बेचेगी भी तथा इसका मूल्य भी आप ही तय करेंगे। मनरेगा के काम अब अफसर तय नहीं करेंगे। गांव में पैसा आयेगा और विकास के कौन से कार्य किये जायेंगे, यह ग्रामसभा तय करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments