Homeमध्यप्रदेशपटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने सरकार पर लगाए...

पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने सरकार पर लगाए धांधली का आरोप

पटवारी परीक्षा के परिणाम के बाद प्रदेश भर में पटवारी भर्ती में घोटाला होने की शंका जताई जा रही है प्रदेश के मुख्यमंत्री सिंह चौहान ने भले ही इस पर रोक लग दी है मगर फिर भी प्रश्न यह आता है कि हर प्रतियोगी परीक्षा के घोटाले में भाजपा नेता या मंत्री के नाम क्यों आते है

इस पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह द्वारा एक बयान जारी कर कहा गए कि पटवारी परीक्षा में यदि बसपा से भाजपा में शामिल हुए विधायक और उनका कॉलेज चर्चा में है तो पिछले साल शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र शिवराज सिंह चौहान के मंत्रीमंडल के सदस्य गोविंद सिंह राजपूत के कॉलेज से एक दिन पहले हो गया था।

जसविंदर सिंह ने कहा है कि कृषि विस्तार अधिकारी की परीक्षा में तो सबके सबके दस टॉपर ग्वालियर के एक ही महाविद्यालय और एक ही जाति के थे। और सबके नंबर भी एक सामान थे। हंगामे के बाद इस परीक्षा को भी स्थगित करना पड़ा था। माकपा ने कहा है कि चर्चित व्यापमं घोटाले में तो शिवराज सरकार के पूर्व मंत्री जेल भी जा चुके हैं। जसविंदर सिंह ने कहा है कि बेंगलुरु की जिस कंपनी को पटवारी की परीक्षा करवाने का ठेका दिया गया था, उसकी 17 परीक्षाएं संदेह के घेरे में आने के बाद स्थगित की जा चुकी हैं। प्रश्न यही पैदा होता है कि इस संदिग्ध आचरण वाली कंपनी को ही बार बार परीक्षा करवाने का ठेका क्यों दिया जाता है?

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि भाजपा की शिवराज सरकार बार बार परीक्षाओं में धांधली कर युवाओं के भविष्य के साथ ही खिलवाड़ नहीं कर रही है बल्कि परीक्षा फीस के बहाने पालकों की जेब पर भी डाका डाल रही है। जसविंदर सिंह ने युवा और रोजगार विरोधी सरकार के खिलाफ युवाओं को संगठित होने और समय आने पर सत्ता से बाहर करने का आह्वान किया है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments