रायपुर। छत्तीसगढ़ में बाघ और मानव का संघर्ष का मामला सामने आया है। जहां बाघ ने 3 ग्रामीणों पर हमला कर दिया और उन्हें दबोच लिया। बाघ से बचने के लिए ग्रामीण ने कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया। उनके बीच संघर्ष चलता रहा और आखिरकार 2 युवकों की मौत हो गई। यह मामला सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले का है, जहां लंबे समय से बाघ का आतंक जारी है। इस बार बाघ ने सूरजपुर जिले में 3 लोगों पर हमला कर दिया जिससे 2 की मौत और एक युवक घायल हुआ है। बाघ ने एक युवक को तो अपने पंजे में दबाए रखा था। इसके चलते मौके पर उसने दम तोड़ दिया। वहीं मृतक के साथ मौजूद 2 अन्य युवकों ने बाघ पर कुल्हाड़ी से वार किया है। यह घटना ओडगी क्षेत्र की है।
यह है पूरी घटना
सूरजपुर जिले के कालामांजन का रहने वाला समयलाल (32), कैलाश सिंह (35) और राय सिंह (30) सोमवार सुबह जंगल में लकड़ी बीनने गए थे। सुबह करीब 6.30 बजे अचानक से वहां पर बाघ आ गया। उसने तीनों पर हमला कर दिया। बाघ ने सबसे पहले समयलाल को पंजे में दबा लिया। उसके साथियों ने उसे छुड़ाने का प्रयास किया तो कैलाश के शरीर से मांस नोच लिया। यह देख कैलाश और रायसिंह ने कुल्हाड़ी से बाघ पर हमला किया। बाघ घायल भी हुआ पर उसने कैलाश और समय लाल पर हमला करना नहीं छोड़ा। राय सिंह किसी तरह से वहां से भागा और उसने ग्रामीणों को सूचना दी। गांव के लोग जंगल पहुंचे और तत्काल कैलाश और राय सिंह को अस्पताल लाकर भर्ती कराया। उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान कैलाश की भी मौत हो गई है। वहीं घायल बाघ अब भी जंगल में मौजूद है। रेस्क्यू करने के लिए अंबिकापुर से टीम को बुलाया गया है। गांव के लोगों को भी जंगल की तरफ नहीं जाने और खेतों में नहीं जाने की सलाह दी गई है।
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
छत्तीसगढ़ में मानव-बाघ में संघर्ष, 2 की गई जान, टाइगर पर कुल्हाड़ी से हमला
RELATED ARTICLES