उज्जैन में लव जेहाद! होटल में नाम बदलकर अजय शर्मा के नाम से रूका था शाहनवाज..!
उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में पिछले दिनों पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे। तब इसे लेकर बवाल मचा और पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई भी की। अब एक बार फिर उज्जैन का नाम लव जेहाद को लेकर सुर्खियों में है। मामला है नीलगंगा थाना क्षेत्र का। यहां मुखबिर की सूचना पर शहर के होटल हिल्टन टावर से पुलिस ने युवती को युवक के चंगुल से छुड़वाया है। बताया गया कि शाहनवाज ने अजय शर्मा नाम बताकर युवती को अपने प्यार के जाल में फंसाया और उसे बहला-फुसलाकर मिलने के लिए होटल में बुलाया। होटल के रजिस्टर में भी अजय शर्मा नाम लिखा हुआ मिला। युवती की शिकायत पर पुलिस ने युवक के विरुद्ध धारा 376 में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस होटल मालिक से पूछताछ कर रही है कि आखिर उसने फर्जी नाम से होटल का रूम कैसे दे दिया।
युवती का दावा उसने खुद बुलाया था हिंदू संगठन को
शहर में देर रात हिन्दू संगठन द्वारा थाना नीलगंगा पुलिस को सूचना दी गई कि क्षेत्र के होटल हिल्टन टावर में एक युवक युवती को बहला-फुसला कर होटल ले गया है। सूचना की गम्भीरता को देखते हुए थाना प्रभारी व टीम ने होटल हिल्टन टावर में दबिश दी। जब पुलिस ने होटल का रजिस्टर चेक किया तो अजय शर्मा (शाहनवाज) नाम के शख्स द्वारा रूम बुक करना पाया गया। पुलिस ने रूम में दबिश दी युवक का आई कार्ड में नाम शाहनवाज सामने आया। इस पर तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस युवक-युवती को थाने लेकर आई और पुछताछ की गई। युवती ने बताया कि उसने ही परिचित द्वारा हिन्दू संगठन को सूचना दी गई थी कि एक युवक उसको बहला फुसला कर होटल ले आया है और उसके साथ जोर जबरदस्ती कर रहा है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक के विरुद्ध धारा 376 में प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। पुलिस होटल संचालक से भी पूछताछ कर रही है।
इन बिंदुओं पर जांच कर रही पुलिस
पुलिस को होटल संचालक पर भी संदेह है। अगर आरोपी युवक ने अजय शर्मा के नाम से रूम बुक कराया तो उसका आईकार्ड में नाम कुछ और कैसे निकला। यह भी सवाल है कि क्या होटलों में बिना आईकार्ड देखे ही रूम दे दिया जाता है।