Homeजबलपुरतालाब किनारे बन रही थी शराब, 1050 कि. ग्रा. महुआ लहान व...

तालाब किनारे बन रही थी शराब, 1050 कि. ग्रा. महुआ लहान व 30 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद

शहपुरा के पनागर थाना में की कार्यवाही, सुबह-सुबह दबिश दी गई, खजरी खिरिया बायपास व कचनारी में भी कार्रवाई
जबलपुर। अवैध शराब विक्रय एवं निर्माण के सूचना पर वृत्त 1(ब) एवं शाहपुरा के पनागर थाना अंतर्गत कार्यवाही के लिए सुबह-सुबह आबकारी विभाग ने दबिश दी। सबसे पहले पनागर थाना अंतर्गत ककराही तालाब किनारे दबिश दी गई, जहां पर 1050 कि.ग्रा. महुआ लहान एवं मौके से 30 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद कर 08 प्रकरण संबधित आरोपियों के विरूद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के तहत प्रकरण दर्ज किया गया इसके बाद वृत्त 1 (ब) खजरी खिरिया बायपास में 25 मुकेश बघेल से कचनारी में 18 पाव देशी मदिरा गुड्डा ठाकुर से एवं खजरी खिरिया बायपास इन्द्रना रोड पर आरोपी अरविंद पटेल से 55 पाव देशी मदिरा बरामद कर आरोपियों की विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34( 1) क के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत 15 मार्च को जबलपुर कलेक्टर के निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त जबलपुर के मार्गदर्शन एवं आबकारी कंट्रोलरूम प्रभारी जीएल मरावी के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई है। कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी जी.डी. लाहौरिया आबकारी उपनिरीक्षक रविंद्र जैन, रविशंकर मारवी, स्वेता तिवारी , आशीष जैन आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आरक्षक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments