Homeताजा ख़बरपाकिस्तान में ड्रामा : मैच ने इमरान को बचाया या फिर शरीफ...

पाकिस्तान में ड्रामा : मैच ने इमरान को बचाया या फिर शरीफ की सरकार को..?

  • इमरान खान को गिरफ्तार किए बगैर लौटने लगी पुलिस, कहा-लाहौर में 19 मार्च तक क्रिकेट मैच, इसलिए छोड़ दिया

दिल्ली। पाकिस्तान में इन दिनों ड्रामा चल रहा है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने पूरी ताकत लगा दी, लेकिन नाकामी ही हाथ लगी। पुलिस और रेंजर्स की टीम 22 घंटे बाद खान के लाहौर वाले बंगले जमान पार्क में जमी रही। इस दौरान इमरान के समर्थकों से खूनी झड़प हुई, गोलियां भी चलीं। अब पता चल रहा है कि पुलिस लौटने लगी है। पुलिस ने लौटने के लिए क्रिकेट मैचों का बहाना बनाया है। अब यह कहना मुश्किल है कि मैच ने इमरान को बचा लिया या फिर शाहबाज शरीफ की सरकार की नाक कटने से। बहरहाल जो भी लेकिन पड़ोसी मुल्क में अफरातफरी का माहौल है, तो सियासी उठापटक भी जारी है। जो भी हो लेकिन इस नौटंकी ने पाकिस्तान की आवाम का ध्यान महंगाई, कंगाली से जरूर हटा दिया है।
बेशकीमती गिफ्ट्स कौड़ियों के दाम खरीदने और अरबों रुपए में बेचने का आरोप
तोशाखाना केस में इमरान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस मंगलवार शाम पहुंची थी। इमरान की पार्टी पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पत्थर और लाठियों से हमला किया। पुलिस पर पेट्रोल बम भी फेंके गए। पुलिस ने आंसू गैस और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। हेलिकॉप्टर और ड्रोन भी तैनात किए गए। दरअसल इमरान खान पर सरकारी खजाने (तोशाखाना) के बेशकीमती गिफ्ट्स कौड़ियों के दाम खरीदकर उन्हें अरबों रुपए में बेचने के आरोप हैं। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें गिरफ्तार करने का ऑर्डर जारी किया था। वहीं इमरान का कहना है कि उन्होंने प्रोटेक्टिव बेल ले रखी है। इमरान ने दावा किया कि गिरफ्तारी सिर्फ बहाना है, असली मकसद तो मेरी हत्या करना है।
15 से 19 मार्च तक पाकिस्तान सुपर लीग के मैच
लाहौर पुलिस का कहना है कि उसने इमरान खान की गिरफ्तारी टालने का फैसला किया है। इसकी वजह लाहौर में 15 से 19 मार्च तक पाकिस्तान सुपर लीग के सीजन आठ के मैच को बताया गया, जो कि लाहौर के कज्जाफी स्टेडियम में खेले जाने हैं। पुलिस का कहना है कि शहर में अफरातफरी और हिंसा का माहौल से पाकिस्तानी और विदेशी खिलाड़ियों कोदिक्कत हो सकती है। लिहाजा, फिलहाल पुलिस फोर्स को वापस बुलाया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments