- पूर्व बिशप पीसी सिंह के बंगले, कार्यालय और राजदार सुरेश जैकब के घर पड़ा छापा
जबलपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के 8 अफसरों की टीम ने बुधवार को पूर्व बिशप पीसी सिंह के नेपियर टाउन स्थित बंगले पर दबिश दी। घर के बाहर ईडी अफसरों की टीम के आने की जानकारी पीसी सिंह को उनके परिजनों ने दी। इसके बाद घर की अलमारियों सहित अन्य जगहों पर रखे जमीन खरीदी-बिक्री, विदेशी फंडिंग से जुड़े दस्तावेज की सर्चिंग शुरू कर दी। अचानक हुई कार्रवाई से बिशप और उनके परिवार में हडकंप की स्थिति बन गई। वह कुछ समझ पाते, उससे पहले ईडी अफसरों की दूसरी टीम उनके दफ्तर पहुंच गई। तीसरी टीम ने पूर्व बिशप पीसी सिंह के करीबी सुरेश जैकब के घर छापामार कार्रवाई शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक बिशप सिंह और उनके दोस्त जैकब के ठिकानों से ईडी अफसरों को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं।
बिशप के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू ने भी मारा था छापा
आठ सितंबर 2022 को ईओडब्ल्यू टीम ने बिशप पीसी सिंह के निवास और कार्यालय में छापेमारी की थी। उसके ठिकानों से 1 करोड़ 65 लाख रुपये नकद और 18 लाख की विदेशी मुद्रा, 80 लाख के सोने के जेवर और जमीनों से जुड़े दस्तावेज मिले थे। विदेशी मुद्रा मिलने पर ईडी ने बिशप के खिलाफ फेमा के तहत मामला दर्ज किया है और जांच की। ईडी ने एक पत्र ईओडब्ल्यू को भेजकर बिशप के घर से जब्त की गई विदेशी मुद्रा के साथ ही जमीनों और बैंक खातों से जुड़ी जानकारी मांगी थी। उसके सौ से ज्यादा बैंक खातों की जानकारी मांगी गई ताकि विदेशी लेनदेन की छानबीन की जा सके। उसके राजदार सुरेश जैकब के पास बिशप से जुड़े कई राज हैं। इसलिए ईडी ने दोनों के ठिकानों पर दबिश दी है।