Homeजबलपुरशादी से पहले कुंडली मिलान की तरह युवक व युवती कराएं ये...

शादी से पहले कुंडली मिलान की तरह युवक व युवती कराएं ये जांच

अभिनेता राणा प्रताप सेंगर ने किया रक्तदान, सभी से की रक्तदान करने की अपील

जबलपुर। जिस तरह से शादी से पहले कुंडली व राशि का मिलान होता है, ठीक उसी तरह से युवक व युवती की थैलेसीमिया की जांच होना चाहिए, जिससे आने वाले बच्चे को इस बीमारी से बचाया जा सकेगा और बीमारी भी खत्म हो सकेगी। यह कहना है अभिनेता राणा प्रताप सेंगर का। उन्होंने कहा कि थैलेसीमिया ऐसी गंभीर बीमारी है, जिससे मासूमों को हर माह दो से तीन यूनिट ब्लड चढ़ता है, तब ही जाकर उनका जीवन चलता है। इसलिए हर वर्ग को थैलेसीमिया की जांच करवाना चाहिए और रक्तदान के क्षेत्र में आगे आना चाहिए।
इन फिल्मों में कर चुके हैं काम
अभिनेता राणा प्रताप सेंगर जबलपुर निवासी हैं और राउडी राठौर, पीपली लाईव, हैप्पी भाग जाएगी, तीन, जीरो, अतरंगी जैसी कई फिल्मों, नाटक व कई विज्ञापनों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर चुके हैं। अभिनेता राणा प्रताप सेंगर ने बताया कि अभी उनकी मप्र के नर्मदापुरम में द नर्मदा स्टोरी के नाम से एक फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसमें उनकी अहम भूमिका है, जो कि जल्द ही बड़े पर्दे पर आएगी। अभिनेता राणा प्रताप सेंगर का अपनी जन्मस्थली जबलपुर में आगमन हुआ तो उनके दोस्त उनसे मिलने पहुंचे। सेंगर ने भी जबलपुर आते के साथ ही थैलेसीमिया व रक्तदान के क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं से जुड़े होने के नाते बंसल ब्लड बैंक में पहुंचकर स्वेच्छा से रक्तदान किया। अब यह ब्लड थैलेसीमिया व अन्य बीमारी से पीड़ित के काम आ सकेगा।
सभी करें यह नेक काम
अभिनेता राणा प्रताप सेंगर ने समाज के हर वर्ग को रक्तदान के क्षेत्र में आगे आते हुए रक्तदान करने की अपील की और कहा कि रक्तदान ही एक ऐसा नेक काम है, जिससे न केवल किसी एक पीड़ित को ब्लड मिलने से उसका मर्ज ठीक होता है, बल्कि संबंधित व्यक्ति की भी विभिन्न प्रकार की जांचें हो जाती हैं और पीड़ित को नया जीवनदान मिलने से उसके परिजनों के बीच में खुशियां ही खुशियां लौट आती हैं। समाज के हर वर्ग को रक्तदान करना चाहिए। अभिनेता राणा प्रताप सेंगर ने यह भी बताया कि आज उनकी घर में नए मेहमान के रूप में कन्या का आगमन हुआ है, जिससे दादा बनने से उनकी खुशियां और दोगुनी हो गई हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments