Homeमध्यप्रदेशचलो बुलावा आया है.. माता ने बुलाया है.. जय माता दी

चलो बुलावा आया है.. माता ने बुलाया है.. जय माता दी

सतना। जिले के मैहर में मां शारदा शक्तिपीठ चैत्र नवरात्रि पर सज गया है। मैहर में मां शारदा शक्तिपीठ इकलौता ज्ञान और बुद्धि की देवी का शक्तिपीठ है। यहां प्रत्येक नवरात्र में लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। चैत्र नवरात्र भले ही 2 अप्रैल से शुरू होने वाले हैं मगर मैहर में अभी से भक्तों का रेला उमडऩे लगा है। मां शारदा की ड्योढ़ी में माथा टेकने के लिए लोग पैदल ही निकल पड़े हैं। यहां सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों के जरिए चप्पे-चप्पे पर निगाह रखी जाएगी। इसके लिए वीडियो कैमरा की 8 मोबाइल यूनिट्स होंगी जो घूम-घूमकर वीडियोग्राफी करेंगे और आपत्तिजनक दृश्यों पर पुलिस को सूचित करेंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 8 मेडिकल टीम लगाई गई हैं जबकि रेलवे ने 12 कोच की मेला स्पेशल ट्रेन चलाई है। इसके अलावा 8 जोड़ी यात्री गाडिय़ों का मैहर में अस्थाई स्टापेज बनाया गया है।
चैत्र नवरात्र मेला में समिति और प्रशासन की कोशिश रहेगी कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। पेयजल की पर्याप्त व्यस्था की गई है। टेंट, पर्याप्त मात्रा में लगाए जा रहे हैं। मंदिर प्रांगण में व्हाइट पेंट जमीन में पुतवाया जा रहा है ताकि गर्मी में लोगों समस्या का सामना न करना पड़े। पहाड़ी है तो उसमें सांप भी निकलते हैं तो 8 सपेरों की नियुक्ति की गई ह ताकि किसी भी प्रकार का सांप निकले तो उसे पकड़ा जा सके। बंदरों के उत्पात से बचने के लिए 4-6 लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। सीढिय़ों से जाने वाले प्रत्येक तल पर चिकित्सकों की तैनाती की गई है। विद्युतकर्मियों की भी तैनाती है। किसी भी श्रद्धालुओं को कोई परेशान करता है. तो उनके विरुद्ध 107, 16, 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की जाएगी। लगभग डेढ़ सौ सीसीटीवी कैमरे और 4 ड्रोन कैमरे मेला क्षेत्र में लगाए जा रहे हैं। लगभग 1 हजार पुलिस बल तैनात रहेगा।…
दो साल बाद चैत्र नवरात्र पर खुला मां का दरबार
कोरोनाकाल के दो साल बाद मां शारदा का दरबार भक्तों के लिए पूरी तरह खोल दिया गया है। चैत्र नवरात्र के प्रथम दिवस ब्रम्ह महूर्त से ही श्रद्धालुओं का तांता मैहर में लग गया और भक्तों ने मां के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। आदिशक्ति मां शारदा को नौ देवियों के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री के रूप में सजाया गया है। सुबह ब्रह्म मुहूर्त में मां की महाआरती मंदिर के मुख्य पुजारी पवन पांडेय दाऊ महाराज द्वारा की गई और आम भक्तों के लिए दर्शन के रास्ते खोल दिए गए। नवरात्र के पहले दिन रात्रि तक लगभग तीन लाख भक्तों के मैहर में मां शारदा के दर्शन करने का अनुमान है। 11 सौ पुलिस जवान और 500 से अधिक सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से मेला परिसर पर नजर रखी जा रही है। एसएएफ की 6 कंपनी तैनात की गई हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments