Homeजबलपुरहादसों से नहीं लेते सबक, भेड़-बकरियों की तरह भर रहे इंसानों को

हादसों से नहीं लेते सबक, भेड़-बकरियों की तरह भर रहे इंसानों को

  • लोडिंग ऑटो में भरे 20 से 25 मजदूर, पुलिस भी देखकर रह गई दंग
  • हाईकोर्ट चौराहे के पास ड्राइवर को रोका वाहन छोड़कर दूर खड़ा हो गया, लाइसेंस भी नहीं था

जबलपुर। एक दिन पहले ही सीधी जिले में हुए सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद भी लगता है कि लोग सुधरने को तैयार नहीं हैं। शहर के साथ जिले में भी बेखौफ ऑटो का खौफ देखने को मिल रहा है। वहीं सरकारी विभागों में लगे वाहनों के चालक भी नियमों को ताक में रखकर वाहन चलाते हुए नजर आ रहे हैं। जबलपुर के हाईकोर्ट चौराहे के पास जबलपुर यातायात विभाग की टीम के द्वारा जब एक लोडिंग ऑटो को रोका गया था, उसमें 20 से 25 मजदूर भरे हुए थे जिनकी जान से खुलेआम बीच सड़क पर जान से खिलवाड़ किया जा रहा था वही बिना नंबर प्लेट के ऑटो में नगर निगम जबलपुर और सिक्योरिटी सर्विस का नाम लिखा था।
वाहन को किया जब्त
नगर निगम की एक ठेका कंपनी है जो कि अपने कार्य और गतिविधियों को लेकर हमेशा से ही विवादों से घिरी रहती है क्योकि इसी बर्फानी कंपनी का मेडिकल में भी सफाई का ठेका है जहां सफाई व्यवस्था से नाखुश जिला प्रशासन ने 3 लाख से ज्यादा का जुर्माना इस कंपनी पर लगाया था। वहीं जब ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ड्राइवर को रोका गया तो ड्राइवर वाहन छोड़कर दूर जाकर खड़ा हो गया। वाहन चालक के पास मौके पर ड्राइविंग लाइसेंस भी उपलब्ध नहीं था। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन को जप्त करने की कार्रवाई की गई है और पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments