Homeजबलपुरइंटरनेट पर देखकर सीखा हथियाना बना और खड़ी कर ली फैक्ट्री

इंटरनेट पर देखकर सीखा हथियाना बना और खड़ी कर ली फैक्ट्री

जबलपुर। छोटी सी उम्र में दो नाबालिगों ने यूट्यूब से देखकर हथियार बनाना सीख लिया। कट्टे, चाकू सहित कई हथियार बनाने के लिए अवैध फैक्ट्री भी खड़ी कर ली। लेकिन पुलिस के चंगुल से नहीं बच पाए। वाहन चेकिंग के दौरान धनवंतरी नगर पुलिस की पकड़ में आए दो नाबालिग बदमाशों के पास कट्टा व चाकू मिले। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि दोनों यूट्यूब से देखकर अवैध हथियार बनाते थे। पूछताछ में हनुमानताल में चल रही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भी पुलिस को पता चल गया। इसके बाद पुलिस ने अवैध फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियार एवं हथियार बनाने की सामग्री जप्त की है।
धनवंतरी नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने हनुमानताल क्षेत्र निवासी दो नाबालिग लडक़ों को पकड़ा था। तलाशी लेने पर दोनों के पास एक कट्टा व एक चाकू मिला था। पुलिस ने जब दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो एक ने बताया कि उसके पापा इलेक्ट्रीशियन हैं। उसके घर में बहुत सारा सामान रखा हुआ है। वह नीचे वाले कमरे में यूट्यूब पर देख कर अवैध हथियार बनाता है। पुलिस को जब इस बात का पता चला तो पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी सतीश झारिया एवं पुलिस की टीम ने हनुमान ताल में सैयद बाबा मजार के पास अवैध हथियार की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की। जहां पर पुलिस को 3 कट्टे, 8 तलवार, बम फोडऩे वाली 5 गन, ड्रिल मशीन वेल्डिंग मशीन ग्राइंडर कटर सहित हथियार बनाने में काम आने वाले अन्य औजार मिले। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए अवैध हथियार एवं हथियार बनाने की सामग्री जप्त कर ली है।
कॉपर वायर से बना रहे थे बुलेट
बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों ही नाबालिग शातिर बदमाश हैं। वह कॉपर वायर से बुलेट पिस्टल में लगने वाली गोली) भी बनाने का प्रयास कर रहे थे। बहरहाल अब दोनों पुलिस गिरफ्त में हैं। भले ही ये बाल सुधार गृह में पहुंच जाएं, लेकिन इनका भविष्य जरूर बर्बाद हो गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments