HomeजबलपुरLadli Bahna Yojana : 1000 रूपये मिलने में न आए कोई रूकावट...

Ladli Bahna Yojana : 1000 रूपये मिलने में न आए कोई रूकावट : कलेक्टर

कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बैठक में बैंकर्स को दिए निर्देश, जरूरत हो तो अतिरिक्त अमला भी लगायें

जबलपुर। पूरे प्रदेश में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जिला प्रशासन भी पूरी तैयारी करने में जुटा है, ताकि योजना सफल हो सके। जबलपुर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने जिला साख समन्वय समिति (डीएलसीसी) की बैठक में बैंकर्स को लाड़ली बहना योजना की ऐसी सभी पात्र महिलाओं के खाते खोलने को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये हैं, जिनके बैंक खाते नहीं हैं। उन्होंने बैंक अधिकारियों से योजना के तहत पात्र महिलाओं के बैंक खाते से आधार को लिंक करने तथा ई-केवायसी खाते को डीबीटी इनेबल्ड करने में भी सहयोग करने कहा है, ताकि बिना किसी रूकावट के उनके खाते में प्रतिमाह एक हजार रूपये की राशि जमा की जा सके।
एक बार में ही पूरी हो जाए प्रक्रिया, ताकि न आना पड़े दोबारा
कलेक्टर सौरभ सुमन ने बैठक में कहा कि बैंकर्स प्रयास करें कि लाड़ली बहना योजना के लिए पात्र महिलाओं के बैंक खाते खोलने तथा खातों को आधार से लिंक करने, ई-केवायसी और डीबीटी इनेबल्ड बनाने की प्रक्रिया एक बार में ही पूरी हो जाये ताकि महिलाओं को दोबारा इसके लिए बैंकों तक न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि यदि इस कार्य में जरूरत हो तो अतिरिक्त अमला भी लगायें। बैंकर्स को यदि कहीं कोई कठिनाई आती है तो इसकी प्रशासन को जानकारी दें ताकि उनका त्वरित निराकरण किया जा सके।
बैंक अधिकारियों से समन्वय बनाकर ही तय करें शिविरों का कार्यक्रम
कलेक्टर ने बैठक में मौजूद जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों के अधिकारियों से भी कहा कि लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन भरने के लिये आयोजित किये जाने वाले शिविरों का कार्यक्रम बैंक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर ही तय करें। कलेक्टर श्री सुमन ने जिला साख समन्वय समिति की बैठक में बैंकर्स को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना सहित शासन द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगार ऋण योजना में वित्त वर्ष समाप्त होने के पहले ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश भी दिये।
प्रकरणों की स्वीकृति में गति लाने के निर्देश
उन्होंने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये संचालित स्वरोजगार ऋण योजनाओं के प्रकरणों की स्वीकृति में गति लाने के निर्देश भी बैठक में मौजूद बैंक अधिकारियों को दिये। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ डॉ. सलोनी सिडाना, रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि, लीड बैंक अधिकारी, सभी बैंकों के नोडल अधिकारी तथा संबंधित विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments