Homeताजा ख़बरकुमार विश्वास ने RSS को अनपढ़ वाले बयान से मारी पलटी, पढ़ें...

कुमार विश्वास ने RSS को अनपढ़ वाले बयान से मारी पलटी, पढ़ें बवाल हुआ तो क्या बोले

  • रामकथा भंग करने की बीजेपी की धमकी के बाद मांगी माफी
  • कहा-उनके कहने का गलत अर्थ निकाला गया, अगर कोई गलत संदेश गया है, तो उसके लिए माफ करें

उज्जैन। आप के पूर्व नेता व कवि कुमार विश्वास की रामकथा इन दिनों मध्य प्रदेश के उज्जैन में चल रही है। तीन दिवसीय इस रामकथा के पहले दिन ही कुमार विश्वास ने आरएसएस के खिलाफ कथित तौर पर विवादित टिप्पणी कर दी, जिससे संघ समेत बीजेपी कार्यकर्ता खफा हो गए। दरअसल एक प्रसंग सुनाते हुए कुमार विश्वास ने यह कह दिया कि ‘वामपंथी कुपढ़ हैं और आएसएस अनपढ़’। इसके बाद नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें चेतावनी दी कि अगर कुमार विश्वास ने माफी नहीं मांगी तो, उनकी रामकथा जारी नहीं रखने देंगे, न ही उन्हें उज्जैन में कदम रखने देंगे। इसके कुछ समय बाद ही कुमार विश्वास ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी है। वीडियो के जरिए कुमार विश्वास ने कहा कि वह एक बच्चे से बात कर रहे थे, जिस दौरान उन्होंने ऐसा कुछ बोला, उसका लोगों ने गलत अर्थ निकाल लिया है।
पूछा-रामकथा भंग कौन करता है
कुमार विश्वास ने कहा कि बुधवार को उन्हें ये पता चला कि कुछ लोग रामकथा भंग करने की बात कर रहे हैं। तो एक बात याद रखिए कि रामकथा भंग कौन करता है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि रामकथा में पहुंचे और जो मैं बोल रहा हूं, वही अर्थ समझें। अगर आप दूसरा अर्थ निकालते हैं, तो उसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं। अगर कोई गलत संदेश गया है, तो उसके लिए मुझे माफ करें।
बीजेपी बोली-आप राम कथा कहिए, प्रमाण पत्र मत बांटिए
गौरतलब है कि कुमार विश्वास की इस टिप्पणी के बाद बीजेपी प्रवक्ता ने ट्वीट किया और लिखा, ‘आप राम कथा करने आए हैं तो केवल राम कथा कहिए, प्रमाण पत्र मत बांटिए। इसके बाद उनके पोस्टर पर कालिख भी पोती गई। बवाल बढ़ता देखकर कुमार विश्वास सामने आए और अपनी सफाई दी। गौरतबल है कि उज्जैन में चल रहे विक्रमोत्सव-2023 में उन्हें रामकथा के लिए बुलाया गया है। रामकथा के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डा मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल सहित संघ से जुड़े कुछ लोग भी मौजूद थे। भाजपा नेताओं ने कुमार विश्वास का स्वागत किया था। लेकिन यह बवायन आने के बाद उनका विरोध शुरू हो गया और कुमार विश्वास को माफी मांगनी पड़ी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments