देखें स्पेशल रिपोर्ट-
- छिंदवाड़ा में हुए कार्यक्रम में कमलनाथ को सीएम और नकुल नाथ को सांसद बनाने की दिलाई शपथ
- बीजेपी ने कहा- नियम, परंपरा, पार्टी संविधान सब एक तरफ, प्राइवेट लिमिटेड है छिंदवाड़ा की कांग्रेस
छिंदवाड़ा। चुनाव आते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस कमलनाथ को सीएम बनवाने के लिए जी-जान से लगी हुई है। कमलनाथ की भी चाहत है कि वे दोबारा मुख्यमंत्री बनें। इसी बीच मध्यप्रदेश में पीसीसी चीफ कमलनाथ को मुख्यमंत्री और नकुल नाथ को सांसद बनाने की शपथ पर सियासत शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी नियम, परंपरा, पार्टी संविधान सब एक तरफ, यह तो भावी, अवश्यंभावी से भी बढ़कर।
कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ भी मौजूद थे
प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कांग्रेसियों को अजीबोगरीब शपथ दिलाई गई। कार्यकर्ताओं को हाथ खड़े कर कमलनाथ को मुख्यमंत्री और नकुल नाथ को सांसद बनाने के लिए शपथ दिलाई गई है। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ मौजूद थे। इसे लेकर बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा की कांग्रेस प्राइवेट लिमिटेड की तरह है। कमलनाथ और नकुलनाथ अपने आपको सांसद और मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर रहे हैं। पार्टी गई तेल लेने।
कांग्रेस का गढ़ है छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा जिले को पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ के नाम से जाना जाता है। यह कांग्रेस का अभेद्य गढ़ भी माना जाता है। यहां पर खुद कमलनाथ 6 बार सांसद रहे और अब उनके पुत्र नकुल नाथ सांसद हैं। कमलनाथ जब मुख्यमंत्री बने तो छिंदवाड़ा से ही उपचुनाव जीते और अभी यहीं से विधायक हैं। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा यहां बार-बार सेंध लगाने का प्रयास करती है, लेकिन ज्यादा सफलता नहीं मिल पाती। पिछले लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा ही एकमात्र सीट थी, जिसे भाजपा जीत नहीं पाई थी। हालांकि कम अंतर से ही नकुल नाथ चुनाव जीत पाए थे।