अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी को जताया है कि यह बीजेपी के लिए एक वेकअप कॉल है उन्होंने भोपाल में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘राम मंदिर और बजरंग बली भी BJP को बचा नहीं पाए। यह एक चिंता की बात है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि ‘द केरला स्टोरी’ जैसी फिल्म को बनना ही शर्म की बात है। भविष्य में ऐसी फिल्म न बने, इसलिए एंटी लव जिहाद और जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाए जाएं।
प्रवीण भाई तोगड़िया ने आगे कहा कि ‘मुझे दर्द है कि बजरंग बली, राम मंदिर भी भाजपा को बचा नहीं पाए। यह भाजपा के लिए खतरे की घंटी है। यह 2024 लोकसभा चुनाव के लिए एक वेकअप कॉल है, लोगों को रोजगार चाहिए, महंगाई से मुक्ति चाहिए, सुरक्षा चाहिए, किसानों को फसलों के दाम चाहिए, केंद्र और राज्य में 1 करोड़ से भी ज्यादा पद खाली है उन्हे भर दीजिए वोट मिलेंगे किसानों के लिए MSP बनाओ तो 70 करोड़ किसानों के वोट मिलेंगे, पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर के दाम कम करो तो वोट मिलेंगे, ऐसा करंगे तो बिना बजरंगबली के नाम से ही वोट मिल जाएंगे, कर्नाटक का चुनाव तो एक मात्र 2024 के लोकसभा चुनाव का वेकअप कॉल है।
ये भी पढ़ें :-