Homeताजा ख़बरमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर के जवानपुरा में ₹2374 करोड़ लागत...

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर के जवानपुरा में ₹2374 करोड़ लागत से सूक्ष्म-वृहद सिंचाई परियोजना’ का भूमिपूजन किया

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने का व्यक्त बच हुआ है ऐसे में हर एक राजनीतिक पार्टी मतदातओ को लुभाने के लिए कई सारे वादे कर रही है ऐसे में शिवराज सरकार भी पीछे नहीं है ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर जिले के ग्राम जवानपुरा में 2374 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली कयामपुर-सीतामऊ दाबयुक्त वृहद सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन कर शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया।

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan performed Bhumi Pujan of 'Micro-major Irrigation Project' at Jawanpura in Mandsaur at a cost of ₹ 2374 crore Chief Minister Shivraj Singh Chouhan performed Bhumi Pujan of 'Micro-major Irrigation Project' at Jawanpura in Mandsaur at a cost of ₹ 2374 crore

इसके साथ ही शिवराज चौहान ने इस सिंचाई परियोजना को गेंती चला कर निर्माण कार्य का शुभारंभ भी कर दिया है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुभारंभ की गई इस सिंचाई परियोजना मंदसौर जिले में करीब 252 गाँव की 1 लाख 12 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। जिसमें लाभ क्षेत्र के लगभग 1 लाख 49 हजार 300 किसान को मिलेगा

मुख्यमंत्री के इस शिलान्यास कार्यक्रम में मंदसौर जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद सुधीर गुप्ता, पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार सहित जन-प्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments