मध्यप्रदेश के नर्मदा पुरम में आयोजित हिंदू साथी सम्मेलन के दौरान अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया द्वारा दिया गया एक विवादित बयान सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह कहा रहे है कि हम भारत में मुसलमानों की संख्या नहीं बढ़ने देंगे और देश में काफी भी प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्री, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक हिंदू के अलावा किसी को नहीं बनने देंगे। आपको बता दे प्रवीण तोगड़िया अक्सर अपने विवादित बयान के लिए सुर्खियों में बने रहते है। इसी बीच उनका हिंदू-मुस्लिम को लेकर दीये गए बयान पर विवाद खड़ा होना लाजमी है।
उन्होंने आगे कहा कि ‘हम भारत में मुसलमानों की संख्या बढ़ने नहीं देंगे। ऐसा कानून बनाएंगे कि दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले मुसलमानों को सरकारी नौकरी, सरकारी अन्न, सरकारी स्कूल, हॉस्पिटल में मुफ्त सेवा, बैंक से लोन जैसी कोई भी सुविधाएं नहीं मिलेंगी।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सरकार पर हिंदुओं का कंट्रोल के लिए संविधान संशोधन लेकर आएंगे कि देश में प्राइम मिनिस्टर, चीफ मिनिस्टर, मिनिस्टर, डीएम, एसपी जज आदि हिंदू के अलावा किसी को बनने ही नहीं देंगे
आपको बता अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने यह बयान हिंदू साथी सम्मेलन के दौरान नर्मदा पुरम में दिया है। जिसके बाद से ही प्रदेश के कई जगह प्रवीण तोगड़िया की आलोचना की जा रही है।
ये भी पढ़ें :-