Homeताजा ख़बरकमलनाथ का अमित शाह को जवाब, पढ़ें क्यों कहा "कुसंग का ज्वर...

कमलनाथ का अमित शाह को जवाब, पढ़ें क्यों कहा “कुसंग का ज्वर सबसे भयानक होता है”

  • कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे थे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, परियोजना में भ्रष्टाचार के लगाए थे आरोप

भोपाल। भाजपा कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में सेंधमारी में जुटी है। यही वजह है कि गृहमंत्री अमित शाह यहां पहुंचे। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा छिंदवाड़ा को किसी का गढ़ नहीं मानते। सीएम कह चुके हैं कि वे कमलनाथ और कांग्रेस की राजनीति का अंत छिंदवाड़ा से करेंगे। बहरहाल जब सभा हुई तो अमित शाह से लेकर सीएम शिवराज सिंह ने परियोजनाओं में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। इस पर कमलनाथ ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि अमित शाह जी कुसंग का ज्वर सबसे भयानक होता है।
’झूठ मशीन’ ने आप पर बहुत तेज असर किया
कमलनाथ ने कहा कि मुझे आशा थी कि आप छिंदवाड़ा पधार कर कुछ अच्छी बातें करेंगे। लेकिन शिवराज की ’झूठ मशीन’ ने आप पर बहुत तेज असर किया। आप मुझसे विकास परियोजनाओं के बारे में सवाल पूछ रहे हैं? आप शायद भूल गए कि सौदेबाजी की सत्ता के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं और आप स्वयं केंद्रीय गृहमंत्री हैं। अगर कोई परियोजना रुकी है तो उसका हिसाब आप शिवराज जी से और मोदी जी से मांगिये।
छिंदवाड़ा के साथ सौतेला व्यवहार
पूर्व सीएम ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार छिंदवाड़ा के साथ जितना सौतेला व्यवहार कर रही हैं, वह छिंदवाड़ा का बच्चा-बच्चा जानता है। 6 महीने बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है, तब छिंदवाड़ा और पूरे प्रदेश में विकास की वही अविरल गंगा बहेगी जो कांग्रेस सरकार के समय शुरू हुई थी। कुशासन का अंत बहुत दूर नहीं है।
भाजपा का आदिवासी विरोधी चेहरा सामने आया
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया की गिरफ्तारी की मैं निंदा करता हूं। युवा आदिवासी नेता का अपराध यही है कि उन्होंने चोर को चोर कहा और अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस गिरफ्तारी से स्पष्ट है कि शिवराज सरकार बुरी तरह डर गई है। वह आदिवासी समुदाय और विरोध की हर आवाज को कुचल देना चाहती है। इस कार्यवाही से भाजपा का आदिवासी विरोधी चेहरा एक बार फिर सामने आ गया है। पूरी कांग्रेस पार्टी विक्रांत भूरिया के साथ है। हम सभी राजनीतिक और कानूनी विकल्पों से इस तानाशाही का विरोध करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments