Homeताजा ख़बरBJP की रणनीति सफल : आखिर हो ही गया मोदी V/s ऑल

BJP की रणनीति सफल : आखिर हो ही गया मोदी V/s ऑल

दिल्ली। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने के बाद कई राजनीतिक पार्टियाँ भी कांग्रेस के साथ आ गई हैं। आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस जैसी पार्टियां अभी तक कांग्रेस से दूर भागती थीं, लेकिन सोमवार को हुए प्रदर्शन में सब साथ नजर आईं। तो क्या इससे भाजपा के लिए खतरा पैदा होगा? क्या चुनाव में इससे भाजपा को नुकसान हो सकता है? ये सवाल इसलिए कि आने वाले एक साल में लोकसभा के चुनाव होने हैं और उससे पहले कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। भले ही विरोधियों को लग रहा हो कि वे साथ आए तो बीजेपी को चारों खाने चित्त कर देंगे। लेकिन भाजपा की रणनीति अलग है। वह हमेशा से यह दिखाना चाहती है कि मोदी के खिलाफ सारे विरोधी एकजुट हो गए हैं। मोदी वर्सेस ऑल में भाजपा को ज्यादा आसानी होती है, क्योंकि इससे मोदी जनता को बताते हैं कि देखो कैसे सारे विरोधी मेरे खिलाफ खड़े हो गए हैं। भाजपा इन नेताओं को भ्रष्टाचारी और परिवारवादी बताती है, ताकि जनता की सहानुभूति बटोरी जा सके।
राहुल भी आसान प्रतिद्वंदी
भाजपा की हमेशा से कोशिश रही है कि जब भी विपक्ष एकजुट हो तो सामने प्रतिद्वंदी के रूप में राहुल गांधी खड़े हों। 2014 से भाजपा की यही रणनीति है। इसलिए भाजपा बार-बार राहुल गांधी को निशाने पर लेती है। राहुल भी मोदी पर हमेशा हमलावर रहते हैं। यह बात अलग है कि राहुल मोदी विरोध में हमेशा हमलावर रहते हैं, जबकि मोदी वक्त आने पर अपना हिसाब-किताब बराबर कर देते हैं। एक हिसाब से देखा जाए तो मोदी वर्सेस राहुल का मुकाबला भाजपा के लिए आसान हो जाता है।
विपक्ष को सहानुभूति की आस
सोमवार को सभी विपक्षी पार्टियों के सदस्य काले कपड़े पहनकर लोकसभा और राज्यसभा में पहुँचे तो राजनीति पंडित भी हैरान रह गए। दरअसल, विपक्षी पार्टियों को लग रहा है कि संसद सदस्यता जाने के कारण राहुल गांधी के प्रति लोगों की सहानुभूति उपजेगी। अगर इस सहानुभूति का कोई फ़ायदा वोट के रूप में कांग्रेस को होता है तो ये छोटे दल भी इस गंगा में हाथ धो लेंगे। हालांकि यह साथ तात्कालिक लाभ से प्रेरित है। इसका कोई स्थाई परिणाम निकलना मुश्किल है। आने वाले चुनाव में अगर कांग्रेस को हार मिली, तो कई दल उससे छिटक जाएंगे। वैसे भी कई तृणमूल, आप और जदयू जैसे दल राहुल का नेतृत्व स्वीकार नहीं करेंगे। उद्धव की शिवसेना ने भी अभी दूरी बना ली है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments