Wednesday, May 31, 2023
HomeLatest Newsपति ने महुआ बीनने के लिए कहा तो 4 बच्चों के साथ...

पति ने महुआ बीनने के लिए कहा तो 4 बच्चों के साथ कुएं में कूदी मां, 3 की मौत, खुद बच गई

  • बुरहानपुर जिले के खकनार के टिका बर्डी की घटना, खेत में बेहोश मिली महिला व बड़ी बेटी

बुरहानपुर। जिले के खकनार के टिका बर्डी में एक मां अपने 4 बच्चों के साथ कूएं में कूद गई। डूबने से उसके 3 बच्चों की मौत हो गई, जबकि महिला और बड़ी बेटी बेहोश अवस्था में मिली। पुलिस ने बच्चों के शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्ट के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि पति ने महुआ बीनने के लिए साथ में चलने के लिए कहा था, लेकिन उसने विवाद किया और बाद में बच्चों के साथ कुएं में कूद गई।
मासूम डूब गए, महिला बड़ी बेटी के साथ बाहर आ गई 
बताया जा रहा है कि महिला जब कुएं में कूदी तो उसके 3 बच्चे तो डूब गए, लेकिन खुद महिला बड़ी बेटी के साथ किसी तरह बाहर आ गई और वह पास ही एक खेत में बेहोशी की हालत में मिले। डूबने वाले बच्चों में डेढ़ साल का एक बेटा, 3 और 5 की बालिकाएं इस प्रकार कुल तीनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला।
पति के साथ हुआ था मामूली विवाद
टिका बर्डी में रमेष और उसकी पत्नी प्रमिला के बीच विवाद हुआ था। दरअसल विवाद काफी मामूली बताया गया है। ग्रामीणों के अनुसार रमेश ने अपनी पत्नी को खेत में महुआ बीनने के लिए साथ चलने की बात कही थी, लेकिन दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया। तब गुस्से में आकर महिला अपने 4 बच्चों को साथ लेकर गांव के ही एक कुएं में कूद गई। जबकि कुएं में कूदने वाली मां और बड़ी बेटी बच गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments