Homeताजा ख़बरभ्रष्टाचार के आरोप में घिरीं पूर्व जेल अधीक्षक को रोना आया, अकाउंटेंट...

भ्रष्टाचार के आरोप में घिरीं पूर्व जेल अधीक्षक को रोना आया, अकाउंटेंट ने माना मिलता था कमीशन

उज्जैन कोर्ट ने रिमांड 8 अप्रैल तक बढ़ाई, आरोपी अकाउंटेंट बोला मुझे 10 प्रतिशत कमीशन मिलता
उज्जैन। भेरूगढ़ केंद्रीय जेल में कर्मचारियों के पीएफ खातों से ₹13 करोड़ के गबन की मुख्य आरोपी पूर्व जेल अधीक्षक और अकाउंटेंट रिपुदमन की रिमांड 8 अप्रैल तक बढ़ा दी है। वहीं बाकी तीन आरोपियों को 31 मार्च तक रिमांड पर सौंपा है। पेशी के दौरान आरोपी उषा राज आज पूरे समय फूट-फूट कर रोते रहीं। दोपहर को जेल मुख्यालय से उसका निलंबन आदेश भी जारी कर दिया गया। आरोपी अकाउंटेंट ने कबूल किया कि उसे मुझे 10 प्रतिशत कमीशन मिलता था।
कर्मचारी भविष्य निधि खाते से निकाले थे 13ः30 करोड़
केंद्रीय जेल में 68 कर्मचारियों के डीपीएफ विभागीय कर्मचारी भविष्य निधि खाते से निकाले 13ः30 करोड़ में पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज, अकाउंटेंट रिपुदमन समेत पांच आरोपी बनाए हैं। पुलिस ने इसमें उषा राज, रिपुदमन, रोहित चौरसिया रिंकू बांद्रे व हरीश गहलोत को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पहले 27 मार्च तक कोर्ट ने रिमांड पर सौंपी थी। सोमवार को पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के लिए कोर्ट से दोबारा डिमांड मांगी थी कोर्ट ने इसमें मंजूर कर लिया है।

जेल में मना था जश्न
जब जेल अधीक्षक उषा राज को यहां से हटाया गया, तो जेल कर्मियों और अधीनस्थ अधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी। जेल कर्मियों ने ढोल-ताशे के साथ मिठाई बांटकर जश्न मनाया था। जश्न की तस्वीरें और फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल हुई थीं। हालांकि जब पूर्व जेल अधीक्षक अपना कुछ सामान लेने जेल गईं तो पुलिस ने उन्हें वहीं से कस्टडी में ले लिया था। तब भी उषा राज अपनी बेगुनाही की बात कहती रहीं, लेकिन न तो पुलिस ने रहम दिखाया और न ही अदालत ने।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments