Homeताजा ख़बरकमलनाथ का जवाब, शिवराज की अनीतियों व भ्रष्टाचार को जमीन में गाड़ने...

कमलनाथ का जवाब, शिवराज की अनीतियों व भ्रष्टाचार को जमीन में गाड़ने का काम करूंगा

  • नरसिंहपुर में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा-मेरा पहला धर्म है कि संस्कृति की रक्षा करू, क्योंकि मैं हिंदू हूं
  • प्रदेश की बहनों को 1500 रुपये देने का वादा किया, कहा-गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अभी शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा आए थे। तब उन्होंने कहा कि कमलनाथ की राजनीति को जमीन में गाड़ना है, पर मैं कहता हूं कि मैं शिवराज सिंह की अनीतियों को भ्रष्टाचार को जमीन में गाड़ने का काम करूंगा। शिवराज सिंह चौहान सिर्फ घोषणा का नशा करते हैं और आम जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता की चुनी हुई सरकार को पैसे की दम पर इन्होंने खरीदा है पर हम सौदेबाजी में विश्वास नहीं करते। कमलनाथ कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे।
500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा
कमलनाथ ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है। यह सरकार प्रदेश की संस्कृति को नष्ट कर रही है। हमारा पहला धर्म है कि मैं संस्कृति की रक्षा करूं क्योंकि मैं हिंदू हूं। उन्होंने प्रदेश की बहनों को 1500 रुपये देने का वादा किया और कहा कि गैस सिलेंडर आपको 500 रुपये में दिया जाएगा ।
कमलनाथ ने कहा-मैं अभी भी जवान हूं
कमलनाथ ने आवाहन किया कि कांग्रेस को जिताने पर मेडिकल कॉलेज एवं कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना नरसिंहपुर में होगी। मैं एक पड़ोसी के नाते हमेशा नरसिंहपुर की सेवा करूंगा। नरसिंहपुर हमारा पड़ोसी जिला है। मैं हमेशा यहां आता रहा हूं। मुझे यहां आकर अपनी जवानी याद आती है। मैं अभी भी जवान हूं और आप लोगों की भलाई के लिए हमेशा काम करूंगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments