Wednesday, May 31, 2023
HomeLatest NewsKAMAL NATH बोले, यह चुनाव छिंदवाड़ा की जनता और BJP के बीच...

KAMAL NATH बोले, यह चुनाव छिंदवाड़ा की जनता और BJP के बीच है

  • शिवराज सिंह किसको गाड़ेंगे मैं इसमें पड़ना नहीं चाहता, मैं अंत करूंगा महंगाई का, भ्रष्टाचार का और बेरोजगारी का

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गाड़ दूंगा वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पलटवार किया है। छिंदवाड़ा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह किसको गाड़ेंगे मैं इसमें पड़ना नहीं चाहता, लेकिन मैं गाडूंगा, मैं अंत करूंगा महंगाई का, भ्रष्टाचार का, और बेरोजगारी का, मैं इन चीजों को गाडूंगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में हर वर्ग परेशान है। किसान परेशान हैं, उनको बीज नहीं मिल रहा। फसलों के दाम नहीं मिल रहे। उन्होंने कहा कि किसान खाद और बीज के लिए परेशान हैं और यह हाल पूरे प्रदेश का है। उन्होंने कहा कि इनके मंत्री भी बेचारे फंसे हुए हैं। इनकी विकास यात्रा का 160 विधानसभा क्षेत्रों में विरोध हुआ है।
छिंदवाड़ा में समाज सेवक के रूप में जीवन समर्पित किया है
उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह घोषणा के नशे में हैं। वह जगह-जगह जाकर देख रहे हैं कि जनता का मूड क्या है। छिंदवाड़ा में भाजपा के प्रदर्शन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी छिंदवाड़ा में कमलनाथ से नहीं लड़ती। जब छिंदवाड़ा में चुनाव लड़ती है तो छिंदवाड़ा की जनता से लड़ती है। यह चुनाव छिंदवाड़ा की जनता और बीजेपी के बीच में है मैं यहां राजनीति नहीं करता। मैंने छिंदवाड़ा में समाज सेवक के रूप में अपना जीवन समर्पित किया है।
500 रूपए में देंगे सिलेंडर
उन्होंने कहा कि मैंने घोषणा की है कि अगर सरकार बनी तो ₹500 में गैस का सिलेंडर दूंगा, क्योंकि आज महंगाई से हमारी बहने परेशान हैं। शिवराज सिंह ने हजार रुपए देने की घोषणा की है लेकिन उसमें इतनी सारी शर्ते हैं कि वह पूरी नहीं हो पाएंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments