HomeजबलपुरJABALPUR : अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मन्दिर की झांकी व...

JABALPUR : अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मन्दिर की झांकी व हनुमान जी होंगे आकर्षण का केंद्र

  • चैत्र प्रतिपदा नववर्ष पर घर-घर भगवा ध्वज फहराएं, 30 मार्च को निकलेगी श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा

जबलपुर। श्री सनातन धर्म महासभा के तत्वावधान में 43वीं रामनवमी शोभायात्रा इस साल और भी आकर्षक होगी। इसी संदर्भ में बैठक श्री सनातन धर्म कृष्ण मंदिर गोरखपुर में नृसिंह पीठाधीश्वर डॉ. स्वामी नरसिंहदास जी महाराज के सानिध्य कृष्ण मंदिर गोरखपुर के अध्यक्ष चंद्रकुमार भनोट में संपन्न हुई। इस दौरान आयोजन की तैयारियां पर चर्चा हुई। श्री सनातन धर्म महासभा के अध्यक्ष श्री श्याम साहनी, श्री राम मंदिर के अध्यक्ष गुलशन माखीजा ने बताया कि इस वर्ष शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मन्दिर की झांकी व सजीव आकर्षक बजरंगबली की झांकी होगी। हरीश सभरवाल, लकी भाटिया, प्रवेश खेड़ा, पुरषोत्तम तिवारी ने बताया कि हर हिन्दू के घर पर नव वर्ष वर्ष प्रतिपदा पर भगवा ध्वज फहराएं।
इस अवसर पर इंद्रमोहन भाटिया, रमेश शर्मा, विनोद आनंद, शरद काबरा, विष्णु पटेल, प्रवीण गुलाटी, अयोध्या प्रसाद शास्त्री, नीता चावला, रामजी अग्रवाल, उमेश खुराना, डॉ. संदीप मिश्रा,कपिल द्विवेदी, महेंद्र उपाध्याय,सुभाष खत्री,धनवंत राय सेठी,राजेश मंगा, ओमप्रकाश जी, सुभाषचंद्र खत्री,श्री अनिल चंडोक,हरीश चंद्र सभरवाल,एस एन शर्मा, शशिकपूर ,सुनीता ग्रोवर,नीलम तलवार,बीना भसीन, अमरनाथ सकुजा, संतोष कुमार राठौर, जितिन नारंग,शैलू कपूर, राजकुमार दुआ, नीलम सभरवाल, विमल खनेजा, अनिता भाटिया, नीलम सेठी, श्याम चतुर्वेदी, एमपी दुबे, महिंदर जी, अम्बर पुंज, राजेन्द्र पांडे, शरद राजपूत, राधा सोनकर, श्वेता सेठी, उषा आनंद आदि की सराहनीय उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments