गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का तंज, कांग्रेस कोई प्रदर्शन करने जा रही है, यह टि़्वटर, फेसबुक, व्हाट्सएप पर चल रहा है
भोपाल। कांग्रेस और भाजपा में वार-पलटवार चल रहा है। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी का सदन के सत्र से निलंबन किया तो दोनों पार्टियों में महाभारत और तेज हो गई। अब 13 मार्च को मप्र कांग्रेस कमेटी कमलनाथ के नेतृत्व में राजभवन का घेराव करेगी। कांग्रेस ने इस प्रदर्शन की वजह बढ़ती महंगाई और उद्योगपति अडानी का मुद्दा बताया गया है। हालांकि कांग्रेस के इस घेराव के पहले बीजेपी ने कमलनाथ को घेरना शुरु कर दिया है। भोपाल में गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के राजभवन घेराव के कार्यक्रम को लेकर तंज कसा है। गृहमंत्री ने मीडिया से कहा कि मैंने भी सुना है। कांग्रेस कोई प्रदर्शन करने जा रही है। टि़्वटर, फेसबुक, व्हाट्सएप पर चल रहा है। कांग्रेस इसको लेकर कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके प्रदेश अध्यक्ष 4 दिन से दुबई में बैठकर इसकी तैयारी कर रहे हैं। कांग्रेस के सभी आंदोलनों का जो हश्र हुआ है इसका भी वही हाल होगा।
सीएम ने भी पूछा कहां हैं कमलनाथ..?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कमलनाथ का नाम नहीं लेते हुए कहा कि वो प्रदेश के बाहर हैं या देश के बाहर हैं। लेकिन ट्विटर की चिड़िया उनकी उड़ती रहती है। अब कांग्रेस ये विश्लेषण करे कि उनके राष्ट्रीय नेता देश के बाहर जाकर ज्यादा बात करते हैं। जो प्रदेश के नेता हैं मुझे पता नहीं कि वो देश के बाहर हैं। लेकिन कौन कहां हैं और क्या कर रहे हैं, ये कांग्रेस खुद सोचे।
पैदल मार्च करते हुए राजभवन के घेराव के लिए कूच करेंगे
13 मार्च को भोपाल के जवाहर चौक पर कांग्रेस एक जनसभा का आयोजन करेगी। दोपहर 12 बजे से आयोजित राजभवन घेराव कार्यक्रम में पीसीसी चीफ कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल सहित सभी विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायकों के अलावा प्रदेशभर के कांग्रेस, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष और सभी प्रकोष्ठ विभागों के कार्यकर्ता शामिल होंगे। कांग्रेसी पैदल मार्च करते हुए राजभवन के घेराव के लिए कूच करेंगे।
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
दुबई में हैं KAMAL NATH, कैसे होगा राजभवन का घेराव : नरोत्तम मिश्रा
RELATED ARTICLES