Homeजबलपुरजे डी यू जबलपुर ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की

जे डी यू जबलपुर ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की

जबलपुर।महात्मा गांधी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर जनता दल यू जबलपुर के कार्यकर्ता व पदाधिकारी टाउन हॉल में उपस्थित होकर महात्मा गांधी की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके द्वारा बताए गए सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया । इस अवसर पर जनता दल यू जबलपुर के जिला अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने कहा कि गांधी के राम व उनके आदर्श रामराज्य की कल्पना को साकार रूप देने में ही इस देश का भविष्य सुनिश्चित होगा ।आज देश को गांधी के पतित पावन राम की आवश्यकता है न की राजनीतिक चरित्र का आकार दिए गए राम चरित्र की l श्री एसके नेमा प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री मोहन दुबे महासचिव जनता दल यू जबलपुर, श्री इमाम खान अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष जबलपुर ने अपने उद्बोधन में गांधी जी के विचारों व उनके आदर्शों को आज की महिती आवश्यकता बताया । कार्यक्रम में श्री एस के कोरी ,श्री बी डी राय, श्री अली साहेब, तुलाराम झरिया श्री विवेक पटेल आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments