जबलपुर।महात्मा गांधी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर जनता दल यू जबलपुर के कार्यकर्ता व पदाधिकारी टाउन हॉल में उपस्थित होकर महात्मा गांधी की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके द्वारा बताए गए सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया । इस अवसर पर जनता दल यू जबलपुर के जिला अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने कहा कि गांधी के राम व उनके आदर्श रामराज्य की कल्पना को साकार रूप देने में ही इस देश का भविष्य सुनिश्चित होगा ।आज देश को गांधी के पतित पावन राम की आवश्यकता है न की राजनीतिक चरित्र का आकार दिए गए राम चरित्र की l श्री एसके नेमा प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री मोहन दुबे महासचिव जनता दल यू जबलपुर, श्री इमाम खान अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष जबलपुर ने अपने उद्बोधन में गांधी जी के विचारों व उनके आदर्शों को आज की महिती आवश्यकता बताया । कार्यक्रम में श्री एस के कोरी ,श्री बी डी राय, श्री अली साहेब, तुलाराम झरिया श्री विवेक पटेल आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।