जे डी यू ने मनाई लोकनायक जयप्रकाश की जयंती
जबलपुर।11 अक्टूबर लोकनायक जयप्रकाश जी की 120 जयंती जनता दल यू के द्वारा पूरे प्रदेश में मनाई गई इस अवसर पर जबलपुर स्थित प्रदेश उपकार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने लोकनायक जयप्रकाश जी की चित्र पर
माल्यार्पण करते हुए कहा की लोकनायक जयप्रकाश जिन्हें संपूर्ण क्रांति का नायक भी कहा जाता है कि एक आवाहन पर इस देश में काबिज इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकार को गद्दी छोड़नी पड़ी थी इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष नेमा जी ने कहा कि हमें जेपी साहब से प्रेरणा लेनी चाहिए कि किस प्रकार लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागृत किया जाए जिला अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने कहा कि जेपी साहब सिर्फ स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं बल्कि भारत रत्न और मैग्नम पुरस्कार से भी सम्मानित व्यक्तित्व के मालिक थे जब जब देश में हमारा संविधान या लोकतंत्र खतरे में नजर आएगा तब तब लोकनायक जयप्रकाश जी के संपूर्ण क्रांति के आंदोलन से हमें प्रेरणा मिलेगी इस अवसर पर जबलपुर अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इमाम खानश्री मोहन दुबे जी श्री सुरेश चंद त्रिपाठी मुस्ताक अली तुलाराम झारिया मोर्चा छात्र मोर्चा महामंत्री नवनीत झा शिव हरि श्रीवास्तव उपस्थित थे।