Homeताजा ख़बरजन अभियान परिषद ऐसा अद्भुत संगठन, जो आज सेवा का वटवृक्ष बन...

जन अभियान परिषद ऐसा अद्भुत संगठन, जो आज सेवा का वटवृक्ष बन गया : शिवराज

भोपाल। राजधानी के जम्बूरी मैदान में जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित प्रस्फुटन समितियों एवं स्वैच्छिक संगठनों के 35 हजार प्रतिभागियों के महाकुंभ का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जन अभियान परिषद ने अद्भुत काम किया है। यह स्वंयसेवी संगठनों का, समाजसेवियों का तथा छोटी संस्थाओं का एक ऐसा महा संगठन बन गया है जिसने सब सेवा करने वालों को एक प्लेटफार्म पर खड़ा कर दिया है। हम सब ऐसे पथ के राही हैं जो मध्यप्रदेश को प्रगति और विकास के नए आसमान में ले जा रहा है। जन अभियान परिषद ऐसा अद्भुत संगठन है जो आज सेवा का वटवृक्ष बन गया है। जब यह वटवृक्ष नशामुक्ति, ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण के काम कर सबको विकास की छाया दे रहा था। तब सवा साल की सरकार ने इस वटवृक्ष को काटने की कोशिश की।
जन अभियान परिषद, नवांकुर प्रस्फुटन समितियां और उनसे जुड़े बाकी संगठन जमाने के लिए जीने वाले संगठन हैं। कोविड के संकट में चाहे लोगों को समझाने का मामला हो, लॉकडाउन को सफल बनाने का मामला हो या वैक्सीन लगवाने का मामला हो, जन अभियान परिषद के साथियों ने अपनी जान हथेली पर रखकर काम किया। कार्यक्रम में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र जामदार, विभाष उपाध्याय सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। शुभारंभ कन्यापूजन तथा दीप प्रज्वलन के साथ किया और इस महाकुंभ में सहभागिता करने पधारे सभी प्रतिभागियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments