जय और वीरू की जोड़ी : एसपी दिन में सडक़ों पर उतरे, कलेक्टर ने रात में संभाला मोर्चा

एसपी ने मास्क लगाओ कोरोना भगाओ, हेलमेट लगाओ जान बचाओ..अभियान छेड़ा तो कलेक्टर ने ली कड़ाके की ठंड में गरीबों की सुध
जबलपुर। जिले के दो आला अधिकारी अपने कर्तव्यों को लेकर कितने सजग हैं, यह नजारा मंगलवार को शहर की सडक़ों में देखने को मिला। जहां एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने दिन में विशेष अभियान चलाकर मास्क लगाने और हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया, तो कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने मंगलवार को नगर निगम आयुक्त के साथ देर रात कचहरी वाले बाबा की दरगाह, हाईकोर्ट के आसपास, मालगौदाम चौक एवं इंदिरा मार्केट क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने कडक़ड़ाती ठंड में सडक़ किनारे सो रहे लोगों को गोकुलदास धर्मशाला स्थित रैनबसेरा में शिफ्ट कराया। इस मौके पर कलेक्टर रैन बसेरा भी पहुँचे और यहाँ ठहरे लोगों से बात भी की।
ओवरलोडिंग पर भी की कार्रवाई
भ्रमण के दौरान कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने मालगोदाम चौक से गुजर रहे हाइवा को रुकवाया। हाइवा में रेत की ओव्हरलोडिंग की गई थी। कलेक्टर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को हाइवा के दस्तावेजों की जांच करने और वाहन को थाने में खड़ा कराने के निर्देश दिये।
न चालान, न फटकार.. यह है जबलपुर एसपी का अंदाज
जबलपुर पुलिस ने मास्क लगाओ कोरोना भगाओ, हेलमेट लगाओ जान बचाओ का विशेष अभियान चलाया। लोगों को जागरूक करने के लिए जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा खुद सडक़ों पर उतरे। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने मास्क, गुलाब, टॉफी देकर लोगों को किया जागरूक। कई लोग बिना मास्क लगाए मिले जिन्हें मास्क पहनाया गया। इस दौरान लोग भी पुलिस को इस अंदाज में देखकर हैरान रह गए। न चालान, न फटकार.. एसपी ने अपने स्वभाव के अनुरूप सबको समझाया, तो लोग भी खुद शर्मिंदा होते नजर आए। इस दौरान एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क अनिवार्य है। वहीं हेलमेट पहनना भी जान बचाने के लिए जरूरी है। इस दौरान पुलिस के अन्य अधिकारी व एनजीओ के सदस्य भी मौजूद रहे।

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • शादी के बाद सुधर गए विराट, ड्रिंक से कर ली तौबा... रातभर जागना भी छोड़ा
  • CM शिवराज ने तय की विकास की दिशा, दिए जरूरी दिशा निर्देश
  • CG : शहीद दिवस पर थिरके कदम... SP, BSF, कांग्रेस नेताओं समेत 300 लोगों को नोटिस
  • स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर उठाने के प्रयासों पर करें फोकस
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share