Homeताजा ख़बरJABALPUR की एंजल भाटिया ने दिल्ली में जीता यह अवार्ड, सभी को...

JABALPUR की एंजल भाटिया ने दिल्ली में जीता यह अवार्ड, सभी को दिया “LIFE STYLE” बदलने का मैसेज

  • उपलब्धि हासिल करने वाली शहर की एकमात्र प्रतिभागी, जिससे शहर हुआ गौरवान्वित

जबलपुर। कोलिएशन ऑफ एक्सरसाइज प्रोफेश्नल्स ऑफ इंडिया द्वारा नई दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में शहर की एंजल भाटिया ने सफलता के झंडे गाड़े हैं। उन्होंने न सिर्फ शहर को गौरवान्वित किया, बल्कि लाइफ स्टाइल बदलने का मैसेज भी दिया है। उन्हें ऑल इंडिया वूमेन वेलनेस एंबेसडर ऑफ द ईयर 2023 चुना गया है। वे यह सब उपलब्धि हासिल करने वाली शहर की एकमात्र प्रतिभागी हैं। उनकी इस उपलब्धि ने शहर को गौरवान्वित किया है, तो पूरे देश में भी उनका नाम हुआ है।
इंस्ट्रक्टर के रूप में दी सलाह
एंजल भाटिया ने अवार्ड मिलने के बाद कहा कि आज की तेज भागती लाइफ स्टाइल में सबसे ज्यादा महिलाएँ परेशान होती हैं। इसलिए उनमें न्यूट्रीशियन्स की कमी हो जाती है। इसलिए महिलाएँ बेहतर स्वास्थ्य प्राप्त कर अच्छा जीवन प्राप्त कर सके,ं इसलिए वे जुम्बा इंस्ट्रक्टर, प्रोफेशनल एण्ड फंक्शनल स्ट्रेंथ इंस्ट्रक्टर के रूप में लोगों को स्वस्थ रहने की सलाह देती हैं। उनका कहना है कि दफ्तरों में काम करने वाली महिलाएँ, पुरुष अपनी हेल्थ पर ध्यान नहीं दे पाते इसके चलते वे बीमारियों का शिकार होते हैं। ऐसे में वे फिटनेस से जुड़ी कुछ एक्सरसाइज करके स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे यह अवार्ड पाकर बेहद खुश हैं। एंजल भाटिया न्यूट्रीशियन, एक्सरसाइज एण्ड वेट मैनेजमेंट, चाइल्ड न्यूट्रीशियन एवं ओबीसिटी, प्री एण्ड पोस्ट नेटल एक्सरसाइज, न्यूट्रीशियन फॉर सीनियर सिटिजन्स, स्पोर्टस न्यूट्रीशियन एण्ड कैंसर एक्सरसाइजेज एंड डायट की विशेषज्ञ हैं।
इन्होंने दिया अवार्ड
उन्हें यह अवार्ड गुरमीत सिंह दुआ, फाउंडर एण्ड चीफ एक्सीक्यूजिटव ऑफीसर ऑफ एफएसएसए काउंसिल, तहसिन जाहिद, सीईओ स्पोर्ट फिजिकल एजुकेशन, फिटनेस एण्ड लीजर स्किल काउंसिल इंडिया, डॉ अंकिता मल्होत्रा, एचओडी ट्रेनिंग एसेंसिंग एण्ड क्वालिटी एसुरेन्स ने दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments