Homeताजा ख़बरबाहुबली.. के बाद इस फिल्म से पूरी दुनिया पर छाने को तैयार...

बाहुबली.. के बाद इस फिल्म से पूरी दुनिया पर छाने को तैयार प्रभास

  • अपकमिंग फिल्म में दिखेगा अनूठा लुक, बाहुबली का रिकार्ड तोड़ने का प्रयास

मुंबई। बाहुबली यानि मैं..। अरे नहीं नहीं बाहुबली यानि प्रभास। वही जिन्होंने ’बाहुबली-1 और 2 में पूरी दुनिया में धमाल मचाया। एक-एक सीन, डायलॉग और गाने इसके हिट रहे। लेकिन इसके बाद उनकी फिल्में नहीं चलीं। 2019 में रिलीज हुई फिल्म ’साहो’ ज्यादा असर नहीं छोड़ पाई। सुरजीत के निर्देशन वाली इस फिल्म का निर्माण लगभग 300 करोड़ रुपए में हुआ था। फिल्म हिंदी बेल्ट में कमर्शियल रूप से तो सफल रही, लेकिन उम्मीद के मुताबिक़ नहीं चली थी। इसके बाद आई ’राधे श्याम’ जो बुरी तरह फ्लॉप रही। अब प्रभास की अपकमिंग फिल्मों में बड़े बजट की ’आदिपुरुष’ है। ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म का बजट लगभग 600 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। प्रभास के अलावा अभिनेत्री कृति सेनन और बालीवुड सितारे सैफ अली खान की भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म इसी वर्ष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यानि करीब-करीब 4 माह का इंतजार अभी करना पड़ेगा।
रामायण का अपडेट वर्सन होगी आदिपुरूष
सूत्रों का कहना है कि आदिपुरुष फिल्म में भगवान राम के रूप में ’प्रभास’ और सबसे बड़ा त्रिलोक विजेता लंकेश के रूप में ’सैफ अली खान नज़र आएंगे। फिल्म में कृति सेनन माता ’सीता’ के रूप में और सनी सिंह ’लक्ष्मण’ के किरदार में नज़र आयेंगे। ये फिल्म भगवान राम के जीवन पर आधारित होगी। अब दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्हें इस बात की जिज्ञासा है कि आखिर भगवान राम का वो कौन सा रूप या पहलू है, जिसके बारे में वे नहीं जानते। बहरहाल यह तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा कि इसकी स्टोरी क्या है, लेकिन जिस तरह इस फिल्म में 600 करोड़ रूपए खर्च हुए हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह मेगा बजट फिल्म भव्य होगी।
ये फिल्में भी कतार में
प्रभास ने डायरेक्टर मारुति के साथ ’राजा डीलक्स’ नाम की फिल्म साइन की है। बताया तो यहां तक जाता है कि इस फिल्म के लिए प्रभास ने एक रुपया भी लिया है। लेकिन प्रभास इस फिल्म के लिए फीस की बजाय प्रॉफिट में हिस्सेदारी लेने वाले हैं। माना जा रहा है कि फिल्म 100 करोड़ रुपए से कम की लागत में बनकर तैयार हो सकती है। उनकी अन्य अपकमिंग फिल्मों में ’सालार’ और ’प्रोजेक्ट के’ भी शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments