Homeजबलपुरविश्व कीर्तिमान बनाने उमंग और उत्साह के साथ दौड़ेगा जबलपुर : अन्नू

विश्व कीर्तिमान बनाने उमंग और उत्साह के साथ दौड़ेगा जबलपुर : अन्नू

  • अहिंसा रन : रूट मार्गों पर धावकों के स्वागत के लिए सजाई जायेगी आकर्षक रंगोली
  • जगह-जगह स्वागत और मनोरंजक मंच के साथ-साथ धावकों के द्वारा दिया जायेगा अहिंसा और स्वच्छता का संदेश
  • स्वच्छता गीतों की गूंज से गूंजेगी संस्कारधानी, जीतो परिवार, नगर निगम, एवं शहर के अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में होगा भव्य आयोजन

जबलपुर। 2 अप्रैल 2023 को जबलपुर में अहिंसा रन का भव्य आयोजन महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ की अगुवाई में किया जायेगा। इस आयोजन जबलपुर के सभी आयुवर्ग, धर्म, संस्कृति के शामिल धावकों के स्वागत के लिए आयोजन के मार्गो पर आकर्षक रंगोली सजाई जायेगी, जगह-जगह स्वागत के लिए मंच एवं मनोरंजक सुविधाएॅं रहेंगी जहॉं पर स्वच्छता एवं अहिंसा परमोधरम की धुन के बीच धावक उत्साह और भरपूर उमंग के साथ दौड़ेंगे व अहिंसा और स्वच्छता का संदेश देगें। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई तथा सभी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गए। यह आयोजन जीतो परिवार, नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में अहिंसा के मार्ग पर विश्व में शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने और संस्कारधानी जबलपुर के स्वच्छता अभियान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवांवित करने के लिए हो रहा है। इस स्वच्छता दौड़ में विश्व कीर्तिमान बनाने पूरा जबलपुर भी दौड़ेगा।
65 महानगर, 28 देशों के लोग अहिंसा का संदेश देंगे
महापौर ने बताया कि अहिंसा रन में राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अहिंसा दूतों के साथ देश के 65 महानगरों एवं विदेशी धरती पर 28 देशों के लोग भी शामिल होकर अहिंसा का संदेश देंगे। यह अहिंसा रन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं अन्य वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज की जाएगी, जिसमें जबलपुर की सहभागिता महत्वपूर्ण होगी। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा आयोजित की जा रही इस अहिंसा रन की प्रारंभिक तैयारियों को महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने अंतिम रूप दिया। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने कहा कि यह अहिंसा एवं स्वच्छता रन भगवान महावीर के सिद्धांतों और स्वच्छता के संदेशों को प्रचारित करेगी, आज की दुनिया में अहिंसा ही सबसे महत्वपूर्ण है, जिससे दुनिया में शांति और सद्भाव बढ़ेगा,जबलपुर के सभी निवासी इस दौड़ में शामिल होंगे, हम स्वच्छता में जबलपुर में नंबर वन बनाने की प्रेरणा के लिए भी इसे आयोजित किया जाएगा। महापौर ने कहा कि इस अहिंसा एवं स्वच्छता रन में बड़ी मात्रा में महिला, पुरुष युवाओं एवं ट्रासजेंडर का योगदान होगा जो अपने आप में रिकॉर्ड दर्ज कराएगा।
प्रातः छह बजे से कमानिया गेट पर एकत्र होने की अपील
जीतो के जोनल चेयरमैन चौधरी सुबोध जैन ने कहा कि अहिंसा में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति 2 अप्रैल को प्रातः 6ः00 इस दौड़ में शामिल होगा। जबलपुर चैप्टर के अध्यक्ष राजेश जैन जैनु एवं सचिव राहुल बड़कुल ने रन की तैयारियों के विषय में महापौर को अवगत कराया। जीतो के प्रदमन सिंघई, रितिक बाघमार, हर्ष सिंघई, आगम जैन, मोहित जैन, शोभित जैन, प्रभाकर जैन, आकाश जैन, हर्ष चौधरी, पिंकी जैन, संजय घोड़ावत, संदेश जैन, आशीष कोठारी, राजकुमार जैन, रजनीत जैन, पवन समदड़िया, चिराग गाला, संजय ओसवाल सहित अन्य ने दो अप्रैल को प्रातः छह बजे से कमानिया गेट पर एकत्र होने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments