HomeजबलपुरJABALPUR : जब महापौर, निगमाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

JABALPUR : जब महापौर, निगमाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

  • स्वच्छता कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ पर आजमाए हाथ
  • स्वच्छता का सन्देश देने मैदान में उतरी संभाग क्रमांक 1 से 8 तक की टीमें
  • निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर दी शुभकामनाएं

जबलपुर। स्थान : रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का ग्रांउड। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’, निगमाध्यक्ष रिंकू विज एवं नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल के हाथ में बल्ला था। फिर क्या था वे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे। उपस्थित खिलाड़ियों भी उनका मनोबल बढ़ा रहे थे। यह दृश्य था नगर निगम का स्वच्छता कप टेनिस वॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 के आयोजन। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’, निगमाध्यक्ष रिंकू विज एवं नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। दरअसल स्वच्छता का संदेश देने चार मैच खेले गए।

शहर में स्वच्छता का वातावरण बनाने किया आयोजन
महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत शहर में स्वच्छता का वातावरण बनाने एवं आम जनमानस में जारूकता लाने स्वच्छता कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है एवं इस प्रतियोगिता से समाज के सभी वर्गों को जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज दिनांक 20 मार्च 2023 को संभाग क्रमांक 09 से 16 तक की टीमों के बीच मैच रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय ग्राउंड में सुबह 10 बजे से खेला जायेगा। विजेता एवं उपविजेता टीम के सदस्यों को पुरुस्कार महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’, निगमाध्यक्ष रिंकू विज व नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने प्रदान किया। निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर शुभकामनाएं दीं। सहायक आयुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंहसहायक यंत्री संजय सिंह एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि भी उपस्थित रहे।
ये था मैच का परिणाम

  • पहला मैच संभाग क्रमांक 1 एवं संभाग क्रमांक 2 के बीच खेला गया। जिसमें संभाग क्रमांक 1 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 70 रन बनाएं। संभाग क्रमांक 2 ने 5.1 ओवर में 71 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। संभाग क्रमांक 2 की ओर से श्री असैया को 35 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
  • दूसरा मैच संभाग क्रमांक तीन एवं चार के मध्य खेला गया। संभाग क्रमांक 3 में 10 ओवरों में 8 विकेट खोकर 139 रन का स्कोर खड़ा किया। संभाग क्रमांक 4 की पारी मात्र 81 रन ही बना पाई। विजय टीम संभाग क्रमांक 3 की ओर से 39 रन की पारी के लिए दनिया को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
  • तीसरा मैच संभाग क्रमांक 5 एवं 6 के मध्य खेला गया। संभाग क्रमांक 6 द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 3 विकेट खोकर 190 रन बनाए। संभाग क्रमांक 5 मात्र 96 रन ही बना सके। विजय टीम सभा क्रमांक 6 की ओर से 55 रन बनाने एवं 2 विकेट लेने के लिए श्री लकी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
  • चौथा मैच संभाग क्रमांक सात एवं आठ के मध्य खेला गया। जिसमें संभाग क्रमांक 7 द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में कुल 139 रन बनाए। जवाबी पारी में संभाग क्रमांक 8 मात्र 107 रन ही बना सकी। विजय टीम संभाग क्रमांक 7 की ओर से 112 रन बनाने के लिए वैभव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments