Homeजबलपुर300 करोड़ से एयरपोर्ट जैसा बनेगा JABALPUR रेलवे स्टेशन, पढ़ें क्या होगा...

300 करोड़ से एयरपोर्ट जैसा बनेगा JABALPUR रेलवे स्टेशन, पढ़ें क्या होगा खास

  • सांसद राकेश सिंह ने पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक और अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
  • फ्लाई ओवर के निर्माण में अब अड़ंगा नहीं डालेगा रेलवे, सांसद राकेश सिंह की रेल अफसरों से हुई बातचीत

जबलपुर। जबलपुर सांसद व लोकसभा के मुख्य सचेतक राकेश सिंह ने सोमवार को पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में जहां ट्रेनों के संचालन और यात्री सुविधाएं बढ़ाने पर चर्चा की गई वहीं मदन महल स्टेशन के पास बन रहे फुट ओवरब्रिज के लिए पूरी तरह से सहयोग करने का फैसला रेलवे के अधिकारियों ने लिया। इस मौके पर एक प्रस्ताव भी बनाया गया जिसके तहत ग्वारीघाट और गाना रेलवे स्टेशन को पश्चिम मध्य रेलवे में शामिल करने की बात कही गई। यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। इसके साथ साथ छोटी लाइन से ग्वारीघाट तक खाली हुई जमीन नगर निगम को या जिला प्रशासन को देने पर भी चर्चा की गई। सांसद राकेश सिंह का कहना है कि बहुत जल्द जिला प्रशासन नगर निगम और रेलवे के अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें या निर्णय लिया जाएगा। वहीं जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज में आधुनिक रूप में 300 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा।

ट्रेनों के स्टॉपेज, प्लेटफार्म का सौंदर्यीकरण एवँ विकास पर चर्चा हुई

साँसद राकेश सिंह ने बैठक के बाद बताया कि पमरे के अधिकारियों के साथ जबलपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जबलपुर स्टेशन सहित आने वाले सभी स्टेशनों में ट्रेनों के स्टॉपेज, प्लेटफार्म का सौंदर्यीकरण एवँ विकास के साथ यात्री सुविधाओं में इजाफा करने पर सार्थक चर्चा हुई। साँसद ने बताया कि जबलपुर की जनता के लिए उपलब्धि और खुशी की बात ही कि अब जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन को आधुनिक स्वरूप देने का निर्णय रेल मंत्रालय एवँ रेलवे बोर्ड द्वारा लिया गया है। इसके अंतर्गत रेलवे स्टेशन को सर्वसुविधायुक्त बनाया जायेगा।
ऐसा बनेगा रेलवे स्टेशन

  • एयरपोर्ट की तरह विकसित किया जाएगा जिसमे इसका मुख्य बाहरी हिस्से को भेड़ाघाट के संगमरमर की तरह और धुंआधार की तरह बनाया जाएगा ताकि जबलपुर आने वाले यात्रियों को भेड़ाघाट की अनुभूति हो सके।
  • रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म के ऊपर 72 मीटर लंबा कॉन्कोर्स एरिया बनेगा जिसमें फूड प्लाजा, रेस्टारेंट, आधुनिक वेटिंग रूम, रिट्रायर रूम, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स आदि का निर्माण भी होगा।
  • जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म क्र 01 एवँ 06 के बाहर से आने वाले रास्तो को ट्रैफिक मैनेजमेंट के हिसाब से विकसित किया जाएगा और आगमन और प्रस्थान वाले यात्रियों के लिए अलग अलग मार्ग होंगे ताकि प्लेटफॉर्म पर किसी को असुविधा न हो।
  • प्लेटफॉर्म 01 एवँ 06 के बाहर पार्किंग हेतु 5 मंजिला मल्टी लेबल पार्किंग भी बनाई जाएगी जिसमें लगभग 3 सौ कार पार्क की जा सकेगी।
  • जबलपुर स्टेशन के विकास हेतु बनाये गए योजना का वॉक थ्रू आने वाले समय मे दिखाया जाएगा।

गढ़ा व ग्वारीघाट स्टेशन को पमरे में किया जाए शामिल
पमरे अधिकारियों की बैठक में सांसद श्री राकेश सिंह ने जबलपुर शहरी सीमा के अन्तर्गत आने वाले गढ़ा व ग्वारीघाट स्टेशन को पश्चिम मध्य रेलवे में शामिल किए जाने पर सहमति दी साथ ही इसके लिए रेल मंत्री से भी बात कर इसे मंजूरी दिलाने कहा।
रानी दुर्गावती के नाम पर हो जबलपुर स्टेशन का नाम
पमरे की बैठक में सांसद राकेश सिंह ने जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर करने का सुझाव दिया और कहा कि इसके लिए राज्य एवँ केंद्र सरकार से भी स्वीकृति हेतु प्रयास किया जाएगा।
कोरोना काल में बंद ट्रेन होगी पुनः प्रारंभ

300 करोड़ से एयरपोर्ट जैसा बनेगा JABALPUR रेलवे स्टेशन, पढ़ें क्या होगा खास
जबलपुर के पास के सिहोरा, शहपुरा, डुंडी, देवरी पनागर स्टेशन में जिन ट्रेनों का परिचालन कोरोना काल मे बंद हो गया था उन्हें पुनः प्रारम्भ करने हेतु रेल मंत्री को पत्र सौंपा है, जिस पर शीघ्र स्वीकृति होने के बाद परिचालन प्रारम्भ होगा। बैठक में पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील, मुख्य योजना प्रबंधक संजय सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य विश्व रंजन, वरिष्ठ मंडल अभियंता जे.पी. सिंह, मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवेश सोनी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments