स्मार्ट सिटी जबलपुर के तत्वाधान में जबलपुरी मटर फूड महोत्सव 2023 में
सांसद राकेश सिंह शामिल हुए ।
मटर फूड महोत्सव में प्रतिभागी के रूप में बड़ी संख्या में शामिल होकर बच्चियों एवँ बहिनों ने मटर के सुंदर एवँ स्वादिष्ट व्यंजन बनाये।
आशा और विश्वास है कि जबलपुर में होने वाला मटर और इससे बने व्यंजन देश ही नही विदेशों में भी जबलपुर का नाम आगे बढ़ायेगा।




