Homeक्राइमJabalpur News :- बिलहरी से अपहरित दोनों बच्चें को पुलिस ने मथुरा...

Jabalpur News :- बिलहरी से अपहरित दोनों बच्चें को पुलिस ने मथुरा से किया बरामद ।

जबलपुर न्यूज : जबलपुर के बिलहरी में 13 जुलाई की रात अपहरित हुए दोनों बच्चें उत्तरप्रदेश के मथुरा के पास से मिल गए है। जिसे थाना गोरा बाजार पुलिस दोनों बच्चों को सकुशल लेकर जबलपुर पहुची और उनकी माँ को सौप दिया पुलिस ने बच्चों का अपहरण करने के मामले में पिता सहित दो अन्य युवकों को भी हिरासत में लिया है।

साथ ही पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल हुई कार को भी जप्त कर लिया है बच्चों को गन की नोक पर अपहरण कर ले जानें वाले पिता का नाम राजपाल है जो कि सेना में एक नायब सूबेदार है, जो वर्तमान में भोपाल में पदस्थ है। 13 जुलाई को जब बिलहरी में रहने वाली भाग्यश्री के दोनों बच्चें निकिता और अनिकेत जब घर के बाहर मंदिर में पूजा करने गए थे, तभी आरोपी राजपाल अपने चार अन्य साथियों के साथ पहुंचा और जबरन बंदूक की नोक बच्चों को उठा लें गया।

जबलपुर से बच्चों को अपहरित कर लें जानें वाले राजपाल के पीछे-पीछे गोरा बाजार थाना पुलिस भी लगी थी। साइबर और काल लोकेशन के आधार पर आखिरकार जबलपुर पुलिस ने सोमवार की रात उत्तरप्रदेश के जिला मथुरा थाना हाईवे के पास सूर्य नगर से दोनों बच्चों को ना सिर्फ दस्तयाब किया बल्कि आरोपी राजपाल और उसके दो अन्य साथियों को भी हिरासत में लिया जिसे पुलिस जबलपुर आई है।

गोरा बाजार थाना प्रभारी विजय परस्ते का कहना है कि 13 जुलाई की रात को बिलहरी में रहने वाली भाग्यश्री ने थाने में आकर शिकायत दर्ज करवाई थी उसके दो बच्चें निकिता उम्र 8 साल और अनिकेत उम्र 6 साल घर के पास मंदिर पूजा करने गए थे, तभी उसके पति आए और गन दिखाकर बच्चों को उठा लें गए। महिला की शिकायत पर पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और आखिरकार बच्चों को सकुशल जबलपुर लेकर आई है । पुलिस आरोपी राजपाल से पूछताछ में जुटी हुई है कि ये सब करने के पीछे उसका मकसद क्या था। आरोपी नायब सूबेदार राजपाल की पोस्टिंग जबलपुर में रह चुकी है,

लिहाजा आरोपी शहर के चप्पे-चप्पे से तो वाकिफ था ही, इसके अलावा उसने कुछ लोगों को बच्चों और उसकी मां पर नजर रखने के लिए भी लगा रखा था। राजपाल इसके लिए बाकायदा उन्हें हर माह रुपए भी देता था । जानकारी के मुताबिक राजपाल अपने आफ़िस से कोर्ट में काम होना बताकर जबलपुर 11 जुलाई को अपने चार साथियों के साथ आया था, इस दौरान वह बरगी-भेड़ाघाट भी घूमने गया था राजपाल 11 तारीख से ही बच्चों के आने-जानें पर नजर रख रहा था, और आखिरकार 13 जुलाई की रात राजपाल दोनों बच्चों को उठा लें गया।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments