HomeजबलपुरJABALPUR : लोकायुक्त ने 12 हजार की रिश्वत लेते महिला पटवारी को...

JABALPUR : लोकायुक्त ने 12 हजार की रिश्वत लेते महिला पटवारी को पकड़ा

रिटायर्ड कोटवार को बनाया सह आरोपी, कृषि भूमि का सीमांकन करने के लिए रुपए मांग रही थी

जबलपुर। लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने शुक्रवार को हल्का पटवारी बरेला ममता मोटवानी को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। राजेंद्र प्रसाद की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्रवाई की है। सह आरोपी रिटायर्ड कोटवार प्रकाश झारिया को बनाया गया है। आरोपी पटवारी ममता मोटवानी कृषि भूमि का सीमांकन करने के लिए रुपए मांग रही थी। शुक्रवार को जैसे ही राजेंद्र प्रसाद ने आरोपी पटवारी को रिश्वत की रकम थमाई लोकायुक्त ने उसे धर दबोचा। लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने महिला पटवारी के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जमानत पर रिहा कर दिया है।

रोज हो रही कार्रवाई फिर भी भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं

पूरे प्रदेश, जिला और संभाग में भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई हो रही है, लेकिन धन के भूखे पटवारियों, आरआई, सचिव और यहां तक कि तहसीलदार और नायब तहसीलदार, एसडीएम सुधरने को तैयार नहीं हैं। लाखों रूपए की तनख्वाह लेने के बाद भी पैसों की भूख नहीं मिट रही है।

कल कराने के नाम पर भी रिश्वत

हैरत की बात तो यह है कि अब नकल कराने के नाम पर भी रिश्वत मांगी जा रही है। पिछले दिनों दमोह जिले में नकल कराने के नाम पर एक शिक्षक ने 10 हजार रूपए मांगे थे। ऐसे में कहीं न कहीं प्रदेश की भाजपा सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति हवा-हवाई साबित हो रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments