Homeताजा ख़बररण में उतरे शिवराज, शिवपुरी में रोड शो, लाड़ली बहनों से भी...

रण में उतरे शिवराज, शिवपुरी में रोड शो, लाड़ली बहनों से भी संवाद

  • पर्यटन संवर्धन कार्यक्रम में हुए शामिल, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे साथ
  • मुख्यमंत्री ने माधव राष्ट्रीय उद्यान में 3 बाघों को छोड़ा, टाइगर मित्रों से भी संवाद

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी मोड में आ गए हैं। हर दिन किसी न किसी विधानसभा का दौरा वे कर रहे हैं। शिवपुरी में उन्होंने रोड शो किया और लाड़ली बहनों से संवाद स्थापित किया। उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे। उन्होंने रोड शो में क्षेत्र की जनता का अभिवादन स्वीकार किया। उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोक सड़कों पर मौजूद रहे। गौरतलब है कि साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में वे कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते।
इससे पहले भोपाल में हुई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि माधव राष्ट्रीय उद्यान सहित शिवपुरी में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की पर्याप्त संभावनाएँ विद्यमान हैं। उद्यान में प्राकृतिक बाघों का समृद्ध इतिहास रहा है। बाघों के पुनर्स्थापन से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियाँ बढ़ने से रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। शिवपुरी में लाड़ली बहना संवाद और पर्यटन संवर्धन कार्यक्रम के लिए उन्होंने समीक्षा भी की। मुख्यमंत्री ने माधव राष्ट्रीय उद्यान में 3 बाघों को छोड़ा और टाइगर मित्रों से संवाद भी स्थापित किया। मुख्यमंत्री ने पोलो ग्राउण्ड पर होने वाले कार्यक्रम में लाड़ली बहनों से भी संवाद किया। लगभग 270 करोड़ रूपए के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास के दौरान केन्द्रीय विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया सहित क्षेत्र के जन-प्रतिनिधि शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments