- जिला मूल्यांकन समिति की कलेक्टर सौरभ सुमन की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में हुई बैठक
- 17 मार्च तक जनता के प्रस्ताव आमंत्रित किए जाएंगे, 20 मार्च की भोपाल में बैठक में अंतिम मुहर लगेगी
जबलपुर। अगर आप प्रापर्टी खरीद रहे हैं तो जल्द ही प्रापर्टी के दाम बढ़ने वाले हैं। जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में 625 जगह संपत्ति के दाम बढ़ाने पर चर्चा हुई है। हालांकि इसका अंतिम फैसला 20 मार्च को भोपाल में होगा। 17 मार्च तक जनता से प्रस्ताव मांगे गए हैं।
2502 लोकेशंस में से 625 जगह वृद्धि दर प्रस्तावित
जबलपुर जिला अंतर्गत अचल संपत्तियों के बाजार मूल्य निर्धारण के लिए कलेक्टर सौरभ सुमन की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला मूल्यांकन समिति के सभी सदस्य उपस्थित हुए । सभी ने प्रस्तावों पर चर्चा कर प्रस्तावों को अनंतिम रूप से अनुमोदित किया। जिला मूल्यांकन समिति के संयोजक वरिष्ठ जिला पंजीयक प्रभाकर चतुर्वेदी ने बैठक को अवगत कराया कि प्रस्तावित गाइड लाइन की कुल 2502 लोकेशंस में से 625 जगह वृद्धि दर प्रस्तावित की जा रही है। 20 मार्च की भोपाल में केंद्रीय मूल्यांकन समिति की बैठक में प्रस्तावों पर अंतिम मुहर लगेगी।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बताया गया कि 17 मार्च तक जनता के प्रस्ताव आमंत्रित करने हेतु प्रस्तावित गाइड लाइन जिला पंजीयक कार्यालय जबलपुर में रखी गई है। बैठक में विधायक प्रतिनिधि के रूप में सचिन जैन उपस्थित रहे। टीएनसीपी , नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, जेडीए, जिला पंचायत से अधिकारी उपस्थित थे। पंजीयन विभाग से वरिष्ठ उप पंजीयक डॉ कीर्ति सिंह बघेल व लक्ष्मण शाह यूके सहित सभी उपपंजीयक उपस्थित थे।