Homeजबलपुरजबलपुर। जबलपुर में इससे पहले भी हवाला के लिए रूपए भेजे जाते...

जबलपुर। जबलपुर में इससे पहले भी हवाला के लिए रूपए भेजे जाते रहे हैं। इसका सबसे आसान रास्ता रेलवे का है। यहां व्यापारियों की आड़ में हवाला का काला

जबलपुर। जबलपुर में इससे पहले भी हवाला के लिए रूपए भेजे जाते रहे हैं। इसका सबसे आसान रास्ता रेलवे का है। यहां व्यापारियों की आड़ में हवाला का काला धंधा पहले भी पकड़ा जा चुका है। लेकिन इसके बाद भी इस धंधे पर कोई रोक लगती नजर नहीं आ रही है। एक बार जीआरपी ने बड़ी रकम पकड़ी है। हालांकि पकड़े गए आरोपियों का कहना है कि वे व्यापारी हैं। लेकिन सवाल यही है कि आखिर ऐसे चोरी छिपे हवाला की रकम भेजने की जरूरत क्या पड़ गई। बहरहाल जीआरपी ने आयकर विभाग को सूचना दे दी है। अब देखना होगा कि आयकर विभाग की जांच में क्या निकलकर सामने आता है। लेकिन यह जरूरी है कि हवाला के काले कारोबार पर अंकुश लगाया जाए।
जीआरपी ने जबलपुर रेलवे स्टेशन में हवाला की यह बड़ी रकम बरामद की है। यूपी चुनाव में 72 लाख रुपये भेजे जाने की आशंका जताई जा रही है। जबलपुर रेलवे स्टेशन से दो यात्रियों के पास मिले 72 लाख रुपए नगद बरामद हुए हैं। सुनील नेमा, थाना प्रभारी जीआरपी ने बताया कि संपर्क क्रांति से दिल्ली के लिए निकले हवाला कारोबारी जबलपुर निवासी अजय गोगिया और मनीष नागपाल को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि दोनों आरोपी खुद को व्यापारी बता रहे हैं। जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर यह कार्रवाई की है। उत्तरप्रदेश चुनाव में रकम के इस्तेमाल की भी आशंका जताई जा रही है। पहले भी कई बार जबलपुर रेलवे स्टेशन से करोड़ों रुपए बरामद किए जा चुके हैं। जीआरपी ने आईटी विभाग को भी सूचना दी है। जबलपुर के थाना जीआरपी का मामला।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments