Homeताजा ख़बरसुबह अखबार से पता चला थाने में अपराध दर्ज हुआ है, भड़के...

सुबह अखबार से पता चला थाने में अपराध दर्ज हुआ है, भड़के कांग्रेसी.. जानें क्या है मामला

जबलपुर। रंजीत यादव कैंट बोर्ड के पूर्व पार्षद हैं और करौंदी क्षेत्र में दो परिवार में आपस का विवाद हुआ था। पूर्व कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चिंटू चौकसे ने बताया कि वार्ड के नागरिक राजकुमार लोधी द्वारा एक लिखित शिकायत नरेंद्र यादव के संबंध में दी गई। नरेंद्र यादव द्वारा सार्वजनिक रोड पर अतिक्रमण करने के संबंध में निराकरण करने हेतु रंजीत यादव को दोनों परिवार द्वारा समझाइश के लिए बुलाया गया। कुछ भाजपाई द्वारा रंजीत यादव पर षड्यंत्र रच कर रांझी थाने में छूटा प्रकरण दर्ज करवाया गया। उसके बाद केंट कांग्रेस ने रांझी थाने का घेराव किया और तहसीलदार, सीएसपी को ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई है कि इस मामले को जांच कर झूठा मुकदमा वापस लिया जाए।
पूर्व पार्षद रंजीत यादव ने बताया कि मैं केंद्र वार्ड नंबर 7 करौंदी में निवास करता हूं। 14-11-2021 को अखबारों के माध्यम से पता चला कि मेरे एवं भाइयों के ऊपर अपराधिक प्रकरण रानू यादव पति नरेंद्र यादव के द्वारा परिवार के सदस्यों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया। जिस प्रकार की घटना के संबंध में अपराध पंजीबद्ध किया गया। उस प्रकार की कोई घटना या अपराध घटित हुआ ही नहीं। रानू यादव द्वारा जो घटना बताई जा रही है वह पूर्णता सत्य एवं दोषपूर्ण है। थाना रांझी में मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि आगामी माह में कैंट बोर्ड के चुनाव संपन्न होने वाले हैं। राजनीतिक षड्यंत्र कर मुझे एवं मेरे परिवार के सदस्यों की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर को मेरे वार्ड के नागरिक राजकुमार लोधी द्वारा एक शिकायत नरेंद्र यादव के संबंध में मुझे प्राप्त हुई थी, जिसमें नरेंद्र यादव द्वारा साजन एक रोड पर अतिक्रमण करने के संबंध में थी जिसमें निराकरण करने हेतु मेरे परिवार द्वारा दोनों परिवारों को समझाइश दी गई थी। नरेन यादव द्वारा राजू लोधी से पुणे 11-11- 2021 को विवाद किया गया। जिस के संबंध में थाने में उपस्थिति होकर ज्योति लोधी पति राजकुमार लोधी द्वारा शिकायत की गई। शिकायत के उपरांत में नरेंद्र यादव द्वारा अतिक्रमण कर निर्माण का जारी था। इसकी शिकायत के संबंध में मेरे द्वारा पुनः दोनों परिवार को समझाइश दी गई तो वे आक्रोशित होकर अपने घर के अंदर चले गए। संपूर्ण घटना चक्र को देखते हुए यह प्रतीत होता है कि रानू यादव द्वारा सोची समझी साजिश के तहत मेरे एवं मेरे परिवार के सदस्यों के ऊपर अपराध पंजीकरण किया गया।
पूर्व कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चिंटू चौकसे ने रांझी थाने का घेराव कर अगर मामले की जांच कर मामला वापस नहीं लिया जाता है तो कैंट कांग्रेस द्वारा आंदोलन में उतरेंगे।
इस दौरान पूर्व कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चिंटू चौकसे, शिव यादव, राजेश यादव, अमरचंद बाबरिया, राहुल रजक, प्रतीक चौकसे, सौरभ गौतम, मुकेश श्रीवास्तव, रविंद्र कुशवाहा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments