HomeखेलIPL : 31 से शुरू हो रही दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट...

IPL : 31 से शुरू हो रही दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग, जानें 5 नए नियम

मुंबई। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) हो चुका है और मुंबई इंडियंस ने पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया। इन रोमांचक मुकाबलों को तो आप देख ही चुके हैं। तो अब हो जाएं तैयार क्योंकि 31 मार्च से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग शुरू होने जा रही है। इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल IPL का 16वां सीजन शुरू होने वाला है। आपको 59 दिन तक चलने वाले इस लीग के मुकाबलों में 10 टीमों की भिड़ंत होगी। ये मुकाबले 12 शहरों में खेले जाएंगे। 59 दिन में कुल 74 मुकाबले होंगे। क्रिकेट के इस महाकुंभ में कई दिग्गज अपनी बैटिंग और बॉलिंग से दर्शकों को रोमांचित करेंगे। क्योंकि दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं। जो पूर्व खिलाड़ी हैं, वे मेंटर हैं या फिर कमेंट्री में अपना हुनर दिखा रहे हैं। पहला मुकाबला 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला जाएगा।

ये 5 बदलाव बढ़ा देंगे रोमांच

  • आईपीएल से इस बार 5 नए और बड़े नियम जुड़े हैं। इन 5 नए नियमों के जुड़ने से इस बार आईपीएल पहले से कहीं अधिक बेहतर और अधिक रोमांचक हो जाएगा।
  1. टॉस के बाद प्लेइंग इलेवन में कर सकते हैं बदलाव : टॉस के बाद सभी 10 टीमों के कप्तान अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं। इससे पहले कप्तान को प्लेइंग इलेवन की शीट मैच रेफरी को देनी पड़ती थी, लेकिन अब नए नियमों के अनुसार टॉस होने के बाद हालात को देखते हुए कप्तान अपनी प्लेइंग इलेवन का चुनाव कर सकता है। पांच सब्सटीट्यूट प्लेयर के नाम देना अनिवार्य होगा।
  2. वाइड और नो-बॉल के लिए भी डीआरएस : वाइड और नो-बॉल के लिए भी डीआरएस मिलेगा। इससे पहले पहले खिलाड़ी आउट या नॉटआउट दिए जाने पर ही डीआरएस का इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब वाइड और नो-बॉल के लिए भी डीआरएस का इस्तेमाल किया जाएगा।
  3. इम्पैक्ट प्लेयर रूल : इम्पैक्ट प्लेयर का नियम बेहद रोमांचक बना देगा। टॉस के दौरान कप्तान को टीम शीट में अपनी प्लेइंग इलेवन के साथ 5 सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों के नाम भी देने होंगे। पारी के 14वें ओवर के खत्म होने से पहले इन 5 सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों में से किसी एक को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर लाया जा सकता है। ये खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकेगा।
  4. विकेटकीपर या फील्डर की गलती की सजा पूरी टीम को : अगर किसी भी टीम का विकेटकीपर या फील्डर बल्लेबाज के गेंद खेलने से पहले अपनी पोजीशन बदलता है तो अंपायर उस गेंद को डेड घोषित करेगा और बल्लेबाजी कर रही टीम के खाते में पांच पेनल्टी रन जोड़ दिए जाएंगे।
  5. स्लो ओवर रेट के लिए भी सजा : मैच के दौरान अगर कोई टीम निर्धारित समय में अपने ओवर नहीं फेंकती हैं तो हर ओवर के दौरान उस टीम को 30 गज के दायरे के बाहर केवल 4 फील्डर्स रखने की ही इजाजत मिलेगी।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments