Homeताजा ख़बरसावरकर हमारे भगवान, अपमान बर्दाश्त करोगे तो गठबंधन तोड़ दूंगा : उद्धव...

सावरकर हमारे भगवान, अपमान बर्दाश्त करोगे तो गठबंधन तोड़ दूंगा : उद्धव ठाकरे

  • मालेगांव में उद्धव ठाकरे ने सावरकर पर राहुल के दिए जा रहे बयानों पर जताई नाराजगी
  • कहा-सावरकर को नीचा दिखाने से विपक्षी गठबंधन में दरार पैदा होगी

मुंबई। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने सावरकर के अपमान पर कांग्रेस को चेतावनी दी है। पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मालेगांव में सभा के दौरान सावरकर पर राहुल गांधी के दिए जा रहे बयानों पर नाराजगी जताई। उद्धव ने राहुल गांधी को चेतावनी देते हुए कहा कि सावरकर हमारे भगवान हैं और हम उनका अपमान नहीं सहेंगे। सावरकर को नीचा दिखाने से विपक्षी गठबंधन में दरार पैदा होगी। उद्धव ने कहा कि सावरकर मेरे आदर्श हैं, इसलिए राहुल गांधी उनका अपमान करने से बचें।
14 साल तक अंडमान सेलुलर जेल में यातनाएं झेलीं
उद्धव ठाकरे ने कहा कि वीर विनायक राव सावरकर ने 14 साल तक अंडमान सेलुलर जेल में यातनाएं झेलीं। हम केवल उनकी पीड़ाओं को पढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिवसेना का उद्धव गुट, कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन लोकतंत्र की रक्षा के लिए बना था। हमें एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। राहुल गांधी को जानबूझकर उकसाया जा रहा है। अगर हम इसमें समय बर्बाद करते हैं, तो लोकतंत्र का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सावरकर के प्रति कोई भी अनादर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम लड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन अपने देवताओं का अपमान करना हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
राहुल ने कहा था-सावरकर नहीं गांधी हूं, माफी नहीं मांगूंगा
राहुल गांधी ने पिछले दिनों ट्वीट कर कहा था कि सावरकर समझा क्या, गांधी हूं। इसके बाद सदस्यता समाप्त होने के बाद राहुल ने मीडिया से कहा था कि वह सावरकर नहीं, गांधी हैं और गांधी किसी से माफी नहीं मांगते। गौरतलब है कि कांग्रेस, एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवेसना का गठबंधन 2019 में हुआ था। इसे महाविकास अघाड़ी नाम दिया गया था। हालांकि एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद शिवसेना दोफाड़ हो गई और अधिकांश विधायक-सांसद शिंदे गुट में चले गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments