Thursday, June 8, 2023
HomeLatest NewsINDORE UPDATE : मंदिर की बावड़ी गिरने से करीब एक दर्जन मौत

INDORE UPDATE : मंदिर की बावड़ी गिरने से करीब एक दर्जन मौत

इंदौर। इंदौर में रामनवमी के दिन बड़ा हादसा हो गया। यहां कि स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर रामनवमी के दिन लोग इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान जब श्रद्धालु हवन कर रहे थे तो बावड़ी के ऊपर की छत धंस गई और भरभराकर 25 से अधिक लोग बावड़ी में गिर गए। हादसे के बाद हड़कंप मच गया। श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। लोगों में चीख-पुकार के बीच बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने का किया शुरू किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड, एंबुलेंस को भी बुलाया गया। महापौर, पुलिस कमिश्नर सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया। इस हादसे में करीब एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत की खबर है। शव बावड़ी से निकाले जा रहे हैं।
रस्सी से निकालने का प्रयास
इंदौर के श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी की छत धंसने से नीचे गिरे लोगों को पुलिस और श्रद्धालु ने रस्सियों से लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। करीब 18 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि बावड़ी की गहराई कितनी है। लेकिन जिस तरह 18 लोगों को बचाया जा चुका है, उससे यह प्रतीत होता है कि बाव़डी में ज्यादा पानी नहीं है। हां, नीचे गिरने से लोगों को चोट अवश्य आई होगी।
वजन ज्यादा होने से धंसी छत
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा हवन करने के दौरान हुआ। 25 से ज्यादा लोग बावड़ी की छत पर बैठे थे। हवन कर ही रहे थे कि वजन ज्यादा होने की वजह से उसकी छत टूट गई और लोग नीचे गिर गए। घटनास्थल पर कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और राहत और बचाव शुरू कराया। हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर कलेक्टर और कमिश्नर से फोन पर चर्चा की। उन्होंने रेस्क्यू तेज करने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments