Homeताजा ख़बरराहुल को घर देने की होड़, खड़गे-दिग्विजय के बाद लगी लाइन

राहुल को घर देने की होड़, खड़गे-दिग्विजय के बाद लगी लाइन

दिल्ली। वायनाड से संसद सदस्यता रद्द होने के बाद पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को बंगला खाली करने का नोटिस भेजा गया है। नोटिस में 24 अप्रैल तक की मोहलत दी गई है। इससे कांग्रेस नेता दुखी हैं और उनमें अपना घर राहुल को देने की होड़ लगी हुई है। पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऑफर किया कि राहुल चाहें तो उनके शासकीय बंगले में रह सकते हैं। इसके बाद तो होड़ लग गई। कांग्रेस नेता ’मेरा घर-राहुल का घर’ कैंपेन चलाने लगे। दिग्विजय सिंह समेत कई कांग्रेस नेताओं ने राहुल को रहने के लिए अपना घर ऑफर किया है। भोपाल के एक कांग्रेस नेता रविंद्र साहू झूमरवाला ने तो अपने घर की नेम प्लेट की जगह राहुल गांधी के नाम की नेम प्लेट लगा दी।
दिग्विजय बोले-मेरे घर में आकर रहें
पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भी राहुल गांधी को अपने घर का ऑफर किया है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि मैं अपने घर में आपका स्वागत करता हूं। अपना सौभाग्य मानूंगा यदि आप मेरे घर में आकर रहेंगे। राहुल गांधी जी, आप जैसे उदार हृदय वाले लोगों के लिए तो पूरा देश ही परिवार है और ’वसुधैव कुटुम्बकम्’ की यही भावना हमारे देश का मूल चरित्र है।
जर्मनी से आया ट्वीट, दिग्विजय बोले-धन्यवाद
जर्मन विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक रूप से एक बयान जारी किया है। एक महिला अधिकारी ने कहा कि हमने भारत में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के निलंबन पर ध्यान दिया है। हम उम्मीद करते हैं कि न्यायिक स्वतंत्रता और मौलिक लोकतांत्रिक सिद्धांत राहुल गांधी के खिलाफ कार्यवाही के लिए समान रूप से लागू होंगे। इस बयान पर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत में किस तरह लोकतंत्र का उत्पीड़न किया जा रहा है, इस बात पर ध्यान देने के लिए जर्मन विदेश मंत्रालय और रिचर्ड वॉकर का धन्यवाद।
नरोत्तम बोले-कभी मेरा घर-गरीब का घर अभियान नहीं चलाया
कांग्रेस नेताओं के अभियान पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए चाटुकारिता बताया है। मिश्रा ने कहा- राहुल गांधी के लिए ’मेरा घर, राहुल का घर’ कैंपेन चला रहे हैं, लेकिन इतने साल सत्ता में रहे और कभी गरीब के लिए इस तरह का अभियान नहीं चलाया। कभी यह नहीं कहा कि ’मेरा घर-गरीब का घर’। न्यायालय से ऊपर गांधी परिवार को साबित करने की कोशिश है। देश की जनता सब समझती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments