Homeताजा ख़बरइंदौर : पुलिस कमिश्नर के बेटे के साथ रैगिंग, 20 दिन बाद...

इंदौर : पुलिस कमिश्नर के बेटे के साथ रैगिंग, 20 दिन बाद हुई कार्रवाई

  • यूजीसी की गाइडलाइन के मुताबिक, 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करने का प्रावधान
  • तीनों छात्रों को हॉस्टल से 2 वर्ष के लिए निष्कासित किया, स्टूडेंट विवि के किसी कार्यक्रम में भाग नहीं ले सकेंगे

इंदौर। नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (एनएलआईयू) के हाई प्रोफाइल रैगिंग मामले में 20 दिन बाद कार्रवाई हुई है। जबकि यूजीसी की गाइडलाइन के मुताबिक, घटना के 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करने का प्रावधान है। 20 दिन बाद तीन सीनियर स्टूडेंट्स पर कार्रवाई की गई है। इन्हें दो साल के लिए हॉस्टल से बाहर कर दिया गया है। हालांकि इस कार्रवाई में एनएलआईयू प्रशासन ने बहुत देर की।
शराब पीने और पिलाने को कहा, इंकार करने पर पीटा
एनएलआईयू में 19 फरवरी की रात इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा के बेटे के साथ रैगिंग हुई थी। ओल्ड बॉयज हॉस्टल के तीन स्टूडेंट न्यू बॉयज हॉस्टल में पहुंच गए थे और पुलिस कमिश्नर के बेटे को शराब पीने और पिलाने को कहा था। मना करने पर सीनियर स्टूडेंट्स ने उसके साथ मारपीट की थी। इसकी शिकायत यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में होने के बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने तीन दिन में जांच कर 25 फरवरी को कुलपति डॉ. वी. विजयकुमार को रिपोर्ट सौंप दी थी। एनएलआईयू प्रशासन ने दोषी तीनों छात्रों को हॉस्टल से इस वर्ष और अगले वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। ये स्टूडेंट विवि के किसी कार्यक्रम में भाग नहीं ले सकेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments